इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Ethiopia Nivesh Aayog हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप राज्य के विदेश सहयोग विभाग द्वारा हरियाणा-इथियोपिया निवेश आयोग (ईआईसी) की दो दिवसीय बैठक गुरुग्राम और चंडीगढ़ में आयोजित की गई। इस अवसर पर हरियाणा राज्य और इथियोपिया के बीच सहयोग की रूपरेखा पर हस्ताक्षर किए गए। इस बैठक का प्राथमिक उद्देश्य हरियाणा और इथियोपिया लोकतांत्रिक गणराज्य के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करना था। विदेश सहयोग विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा अक्टूबर, 2021 में विदेश मंत्रालय के परामर्श से हरियाणा-अफ्रीका कॉन्क्लेव, सीरीज-1 आयोजित करने के लिए एक अग्रणी पहल की जा चुकी है। इस कॉन्क्लेव में इथियोपिया सहित अफ्रीकी महाद्वीप के 12 देशों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। विदेश सहयोग विभाग द्वारा यह इस बार की हरियाणा-इथियोपिया निवेश आयोग (ईआईसी) मीट दो क्षेत्रों के बीच एक और विशेष एवं सामयिक जुड़ाव है। उन्होंने बताया कि पहले दिन 6 अप्रैल, 2022 को गुरूग्राम में इथियोपिया निवेश आयोग के एचई डेनियल टेरेसा के नेतृत्व में सात सदस्यीय इथियोपियाई प्रतिनिधिमंडल ने कपड़ा और परिधान के क्षेत्र में हरियाणा के व्यापार प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक बातचीत की। इसके बाद 7 अप्रैल, 2022 को चंडीगढ़ में प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत में इथियोपिया की राजदूत डॉ. तिजीता मुलुगेटा भी शामिल हुई। मुलुगेटा ने हरियाणा और इथियोपिया के बीच व्यापार, निवेश तथा सांस्कृतिक संबंध बनाने के लिए अथक प्रयास करने के लिए हरियाणा सरकार की सराहना की।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार के गणमान्य व्यक्तियों, हरियाणा के फार्मास्युटिकल, कृषि-प्रसंस्करण और कपड़ा क्षेत्रों के व्यवसायी व निर्यातकों की काफी भागीदारी रही। मुलुगेटा ने ईआईसी प्रतिनिधिमंडल के साथ इथियोपिया में निवेश करने के लिए हरियाणा के उद्योगपतियों का स्वागत किया। बैठक के दौरान हरियाणा सरकार के उद्योग और वाणिज्य विभाग के प्रतिनिधियों ने भी हरियाणा में निवेश के अवसरों और हरियाणा और इथियोपिया के बीच संभावित सहयोग पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी।
बैठक में हरियाणा राज्य और ईआईसी, इथियोपिया के बीच सहयोग की रूपरेखा पर हरियाणा के विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव योगेंद्र चौधरी व इथियोपिया की राजदूत डॉ. तिजीता मुलुगेटा ने हस्ताक्षर किए। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, विदेश सहयोग विभाग के लिए सीएम के सलाहकार पवन चौधरी, महानिदेशक अनंत पांडे भी उपस्थित थे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala Central Jail : अंबाला का सेंट्रल जेल अक्सर सुर्खियों में…
150 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को उपलब्ध होगी आधुनिक गर्म जैकेट व रिर्चाजेबल टोर्च : एसपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gohana Suicide News : सोनीपत जिले के गोहाना में जींद बाईपास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mobile User: मोबाइल यूजर्स के लिए एक अहम सूचना है।…
2029 के चुनाव में रोहतक की चारों विधानसभाओं के हर बूथ पर खिलाएंगे कमल :…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), One Crore Fraud : पानीपत के थाना सनौली पुलिस ने…