India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का एक और मिशन भी है और वो मिशन ये है कि नाराज नेताओं को कैसे मनाया जाए। ऐसे में सभी पार्टियां प्रचार प्रसार के साथ साथ बाघी हुए नेताओं को भी मनाने का प्रयास कर रही हैं। बीजेपी ने रूठों को मनाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री सैनी को सूंपी है । आपको बता दें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज बीजेपी की बागी प्रत्याशी भारती सैनी को मनाने के लिए नारनौल की सैनी सभा में पहुंचे, लेकिन खबर यह आई कि वो अपनी एक घंटे की बैठक के दौरान उन्हे मना नहीं पाए।
दरअसल , विधानसभा चुनाव के चलते नारनौल से सैनी सभा की ओर से बीजेपी से नाराजगी के चलते भारती सैनी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें भारती सैनी बीजेपी महिला मोर्चा की जिला प्रधान थीं। और व इस बात से नाराज थी कि किसी भी राष्ट्रीय पार्टी द्वारा सैनी समाज के लोगों को टिकटनहीं दिए जा रहे थे । इस बात से नाराज होकर भारती सैनी सभा ने नामांकन भरा। इस नाराज प्रतियाशी को मनाने के लिए सीएम सैनी को अच्छी खासी जद्दो जहद करनी पड़ गई थी। लेकिन नायाब सैनी इस कार्य में सफल नहीं हो सके।
दरअसल इस प्रत्याशी को मनाने के लिए खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सभा के पदाधिकारियों से बात करने के लिए नारनौल पहुँचे थे। आपको बता दें मुख्यमंत्री करीब दोपहर 2:30 बजे पहुंचे। इसके बाद कम से कम एक घंटे तक बंद कमरे में मुख्यमंत्री के साथ सैनी सभा के पदाधिकारियों की बैठक चली। लेकिन इस बातचीतके दौरान कोई भी हल नहीं निकल पाया और नायब सिनी को बेरंग लौटना पड़ा। आपको बता दें मुख्यमंत्री बैठक के बाद लगभग 3:30 बजे कमरे से निकले। इस दौरान मीडिया ने नायब सिंह सैनी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मीडिया से किनारा कर लिया। इसके बाद उन्होंने बाहर निकलकर भारती सैनी से भी बातचीत की, लेकिन इस बातचीत में भी कोई फैसला नहीं हो पाया।