India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Oath Ceremony: हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी ने जीत हासिल कर इतिहास के पन्नो पर अपना नाम दर्ज कर लिया है। हरियाणा में शपथ समरोह को लेकर हर बेहतरीन व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट के चेहरे तय होना बाकी है। लेकिन ये तय होने से पहले ही आज अखबारों में हरियाणा सरकार का विज्ञापन छप गया और ये काफी चर्चाओं में भी है। दरअसल इस विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नायब सैनी की तस्वीर दिखाई दे रही है और इस विज्ञापन को मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण को लेकर आमंत्रित किया गया है। इतना ही नहीं इस विज्ञापन में समय- तारीख और जगह भी बता दी गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पंचकूला में बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है। वहीं इस बैठक के लिए पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। साथ ही अमित शाह की मौजूदगी में आज यह बैठक होगी और फिर नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा। लेकिन यह सिर्फ एक औपचारिकता रह गई है। क्योंकि इससे पहले ही हरियाणा सरकार के विज्ञापन ने काफी कुछ बिआ कहे कह दिया है। साथ ही आपको बता दें इस विज्ञापन द्वारा समारोह से जुड़ी सभी जानकारी दे दी हैं।
दरअसल अखबारों में दिए गए विज्ञापन पर हरियाणा सरकार का लोगो छपा है। जिससे ये जाहिर होता है कि ये विज्ञापन हरियाणा सरकार की तरफ से ही जारी किया गया है। इस विज्ञापन के शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना संदेश है। वहीं साथ ही लिखा गया है, ”मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है। ख़ास बात यह है कि इस विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नायब सैनी की तस्वीर है।विज्ञापन में आगे लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। दिनांक- 17 अक्टूबर, 2024, समय: प्रात: 11 बजे. स्थान, दशहरा ग्राउंड, सेक्टर 5, पंचकूला. फिर एक बार, डबल इंजन सरकार।
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…