प्रदेश की बड़ी खबरें

Anil Vij : ‘हिंदुस्तान का संधि विच्छेद भी करो तो हिंदुओं का स्थान, बाकी सब यहां…’ जानें अनिल विज ने किस पर साधा निशाना 

  • हिंदुस्तान हिंदुओं का घर है, हिंदुस्तानी अपने घर में अपने आराध्य का नाम नहीं लेंगे तो किसका नाम लेंगे?
  • ‘राहुल गांधी की थोड़ी उम्र ज्यादा हो गई है और अब तो समझ आ जानी चाहिए’

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि “हिंदुस्तान हिंदुओं का घर है, हिंदुस्तानी अपने घर में अपने आराध्य का नाम नहीं लेंगे तो किसका नाम लेंगे? अब यह (महबूबा मुफ्ती की बेटी) तो मानते नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का संधि विच्छेद भी करो तो हिंदुओं का स्थान अर्थात हिंदू हिंदुओं का स्थान, बाकी सब यहां पर मेहमान, यह मानकर चलना चाहिए”।

Anil Vij : ‘हम मेहमान को भी पूरी कदर देते हैं’

विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा महबूबा मुफ्ती की बेटी द्वारा दिए गए बयान की जय श्री राम के नारे को जबरदस्ती चलाया जा रहा है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि “ठीक है हम मेहमान को भी पूरी कदर देते हैं लेकिन है यह हिंदुओं का ही है, तभी इसलिए इसका नाम हिंदुस्तान रखा गया है”।

बिना सिर पैर की बातें मारना ठीक नहीं

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़े लोगों के कर्ज माफ करने के बयान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किस आधार पर कह रहे हैं। बिना किसी आधार के बिना सिर पैर की बातें मारना ठीक नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी पेट तंज कसते हुए कहा कि अब तो राहुल गांधी की थोड़ी उम्र ज्यादा हो गई है और अब तो समझ आ जानी चाहिए।

राजनीति का तकाजा ये है कि जनता के फैसले को सहर्ष स्वीकार कर लेना चाहिए

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी द्वारा हरियाणा के चुनाव को लेकर की गई समीक्षा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अब दिल के बहलाने को ग़ालिब ख्याल अच्छा है। ये हार तो गए हैं आप किसी भी प्रकार से अपने अपने दिल को समझा ले। लेकिन हकीकत तो यह है कि जनता ने इनको नकार दिया है और राजनीति का तकाजा ये है कि जनता के फैसले को सहर्ष स्वीकार कर लेना चाहिए”।

CM Nayab Saini : टीबी की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार Four-T यानि टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टेक्नोलॉजी के फार्मूले पर कर रही काम

International Gita Mahotsav में ब्रह्मसरोवर का हर घाट, आरती स्थल, पुरुषोत्तमा बाग सहित पूरा परिसर बना पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाईंट

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Yamunanagar News : यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, गैंगस्टर को लगी गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…

3 hours ago