India News Haryana (इंडिया न्यूज),Randeep Surjewala Statement: हरियाणा में लगातार पराली जलाने से दिल्लीसे लेकर पंजाब तक प्रदुषण की मात्रा बढ़ती जा रही है। जिसे लेकर हालही में सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा की राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। जिसके बाद हरियाणा में पराली जलाने वाले किसानों पर सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। दरअसल, 23 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में पंजाब और हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी खुद पराली प्रबंधन को लेकर उठाए गए कदमों का जवाब देंगे।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले हरियाणा सरकार के कृषि विभाग ने किसानों को चेतावनी देदी और साथी ही बड़ा आदेश भी जारी किया। दरअसल, एग्रीकल्चर विभाग ने शुक्रवार को सभी जिलों के जिला उपायुक्त को पत्र जारी कर कहा है कि जो किसान खेतों में पराली जलाएगा उसकी फसल को 2 सीजन के लिए एमएसपी पर नहीं खरीदा जाएगा।इसके साथ उन किसानों पर एफआईआर और जुर्माना भी लगाया जाएगा। अब सरकार के इस फैसले पर भी कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है या यूँ कहें कि किसानो के कंधे पर बन्दूक रख कर बीजेपी को निशाना बनाया जा रहा है।
Ajay Yadav Statement: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पार्टी पर भड़के अजय यादव, खोलकर रख दिए सारे राज
अब इसी मुद्दे को लेकर सैलजा के बाद रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान सामने आया है । दरअसल, सरकार के इस आदेश में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एमएसपी ख़त्म करने का रोज़ नया षड्यंत्र हो रहा है। बीजेपी सरकार द्वारा 18 अक्टूबर, 2024 तक हरियाणा से पिछले साल के मुक़ाबले 53% धान कम ख़रीदा गया. बीजेपी सरकार द्वारा 18 अक्टूबर, 2024 तक पंजाब से पिछले साल के मुक़ाबले 39% धान कम खरीदा गया। इसके अलावा भी उन्होंने कई बातें कहीं है।जिसे जानने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पड़ सकते हैं।
महिला ने रचाया था प्रेम विवाह, धोखे से महिला को गर्भपात की दवाई देने का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : हरियाणा विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन रहा।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri Crime News : चरखी दादरी के बाढड़ा के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Air Pollution: हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), DAP Related Issue : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम…