India News Haryana (इंडिया न्यूज),Randeep Surjewala Statement: हरियाणा में लगातार पराली जलाने से दिल्लीसे लेकर पंजाब तक प्रदुषण की मात्रा बढ़ती जा रही है। जिसे लेकर हालही में सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा की राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। जिसके बाद हरियाणा में पराली जलाने वाले किसानों पर सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। दरअसल, 23 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में पंजाब और हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी खुद पराली प्रबंधन को लेकर उठाए गए कदमों का जवाब देंगे।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले हरियाणा सरकार के कृषि विभाग ने किसानों को चेतावनी देदी और साथी ही बड़ा आदेश भी जारी किया। दरअसल, एग्रीकल्चर विभाग ने शुक्रवार को सभी जिलों के जिला उपायुक्त को पत्र जारी कर कहा है कि जो किसान खेतों में पराली जलाएगा उसकी फसल को 2 सीजन के लिए एमएसपी पर नहीं खरीदा जाएगा।इसके साथ उन किसानों पर एफआईआर और जुर्माना भी लगाया जाएगा। अब सरकार के इस फैसले पर भी कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है या यूँ कहें कि किसानो के कंधे पर बन्दूक रख कर बीजेपी को निशाना बनाया जा रहा है।
Ajay Yadav Statement: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पार्टी पर भड़के अजय यादव, खोलकर रख दिए सारे राज
अब इसी मुद्दे को लेकर सैलजा के बाद रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान सामने आया है । दरअसल, सरकार के इस आदेश में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एमएसपी ख़त्म करने का रोज़ नया षड्यंत्र हो रहा है। बीजेपी सरकार द्वारा 18 अक्टूबर, 2024 तक हरियाणा से पिछले साल के मुक़ाबले 53% धान कम ख़रीदा गया. बीजेपी सरकार द्वारा 18 अक्टूबर, 2024 तक पंजाब से पिछले साल के मुक़ाबले 39% धान कम खरीदा गया। इसके अलावा भी उन्होंने कई बातें कहीं है।जिसे जानने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पड़ सकते हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…