India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Assembly Elections : हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में जनता सर्वाेपरि होती है और एक-एक वोट का बहुत बड़ा महत्व होता है, इसलिए सभी मतदाताओं को 1 अक्तूबर, 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
मतदान करना उनका अधिकार है। चुनाव में मतदान करने का मौका 5 साल के बाद मिलता है। उन्होंने कहा कि फोटो युक्त पहचान पत्र होना, मतदान करने का अधिकार नहीं देता, बल्कि मतदाता सूची में नाम दर्ज होना जरूरी है, उसी से वोट डालने का अधिकार मिलता है।
उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है वो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व पासपोर्ट इत्यादि 12 प्रकार के अपने आईडी दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकते है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग का लक्ष्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाना है। हर मतदाता को पोलिंग स्टेशन तक सरल, सुगम व जल्द पहुंच उपलब्ध हो, इसके लिए विभिन्न प्रकार के एप भी तैयार किए गए हैं।
इन एप के माध्यम से मतदाताओं, उम्मीदवारों व अन्य राजनीतिक दलों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मिलेगी। पंकज अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को समझना होगा कि लोकतंत्र में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत बनता है। उन्होंने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप अपनी आवाज को बुलंद रखना चाहते हैं तो लोकतंत्र में वोट डालकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें : Abhay Singh Chautala : भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही
यह भी पढ़ें :Kumari Selja : विकास के नाम पर घोटालों की सरकार रही बीजेपी : सैलजा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…