India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ex Cm Op Chautala Asthi Kalash Yatra : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा आज से फतेहाबाद से शुरू होगी और यह यात्रा 3 दिनों में हरियाणा के सभी 22 जिलों को कवर करेगी, ताकि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर दिया जा सके।
वहीं यात्रा तीन चरणों में पूर्ण होगी जिसमें पहले चरण में फतेहाबाद से शुरू होकर हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ (नारनौल) और रेवाड़ी तक जाएगी। दूसरे चरण में गुरुग्राम में यात्रा का प्रवेश होगा, जहां रात्रि विश्राम होगा, वहीं तीसरे चरण की यात्रा अन्य जिलों को कवर करते हुए समापन की ओर बढ़ेगी।
इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने बताया, कि “जो लोग अंतिम संस्कार पर नहीं पहुंच पाए थे, उनके लिए यह अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है, ताकि सभी जिलों में लोग ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।” हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर भी अस्थियां ले जाई जाएंगी।
वहीं आपको जानकारी दे दें कि ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि समारोह 31 दिसंबर को सिरसा के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेताओं और जनता के शामिल होने की संभावना है।
मालूम रहे कि इनेलो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली थी। इस कारण परिवार में अचानक से मायूसी का माहौल छाया हुआ है। बता दें उनका निधन 93 की उम्र में हुआ।
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abdul Rahman Makki : भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी…
प्रदेश में भाजपा के बन चुके 40 लाख से ज्यादा सदस्य : जेपी दलाल पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaisalmer Border : शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…
खेतों में खड़ी गेहूं व चने की फसल के लिए लाभदायक साबित होगी बारिश, पारा…