प्रदेश की बड़ी खबरें

नारनौल से सीवर लाईन तक की खुदाई से सड़के हुई बदहाल

नारनौल / पवन शर्मा  

 

नारनौल में सीवर लाईन तक की खुदाई से सड़के हुई बदहाल. बदहाल सड़को से आम लोगों को हो रही है काफी ज्यादा परेशानी.सड़को की स्थिती देखते हुए मानवाअधिकार ने लिया संज्ञान अब प्रशासन ने भी की हरकत. बदहाल सड़को पर काम हुआ शुरू.

नारनौल में सीवर लाईन खुदाई के दौरान बदहाल हुई सड़को से आम लोगों को काफी परेशानियों का समना करना पड़ रहा है.  इन सड़को की बदहाली को लेकर अब मानवाधिकार आयोग ने भी इस पर सज्ञान ले लिया है. अब प्रशासन भी इस बदहाल सड़क को लेकर काम शुरू कर दिया है। नारनौल मे पुलिस लाईन से लेकर किला रोड तक जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवर लाईन डालने का काम किया गया था। जिसके दौरान सड़को की खुदाई की गई थी सड़क खुदाई से रास्तो का बुरा हाल हो गया है. इस मार्ग पर महिला थाना, सदर थाना, लोहा मण्डी, अनाज मंडी, सरकारी अस्पताल, रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्णं चीजे पड़ते है। ऐसे मे हजारो लोगो का इस मार्ग से प्रतिदिन आवागमन रहता है। बरसात का मौसम होने से इन रास्तो का और भी बुरा हाल हो गया है.

लंबे समय तक इस रास्ते को ठीक नहीं किया गया है. जिससे आम लोगों के लिए यह रास्ता परेशानियों का शबश बन गया है. इस सड़क का इस बदहाल स्थिती केवजह से स्थानीय लोगों को की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क की बदहाल स्थिती को  लेकर स्थानीय लोगो ने इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग तक की  थी। आज इसी का परिणाम है कि अब इन रास्तो पर सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। जिसको लेकर आम लोगो मे काफी खुशी का महौल दिखाई दे रही है.

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

7 mins ago