होम / फरीदाबाद में मास्टर प्लान 2031 को सिरे चढ़ाने की कवायद

फरीदाबाद में मास्टर प्लान 2031 को सिरे चढ़ाने की कवायद

• LAST UPDATED : September 8, 2020

फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक

मास्टर प्लान 2031 को सिरे चढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है.  है. निगम ने फरीदाबाद के 26 गांवों को चिन्हित कर अन्य विभागों से रिपोर्ट मांगी है. निगम कमिश्नर ने 7 विभागों को रिपोर्ट भेजने के लिए पत्र भेजा है. सुनियोजित विकास को लेकर सरकार की मंशा को आगे बढ़ाने की तैयारी में जुटी है.

निगम क्षेत्र में इन गांवों के शामिल होने के बाद बढ़ सकती है संख्या की संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल फरीदाबाद नगर निगम में 40 वार्ड हैं.

सरपंच चुनावों से पहले यदि नोटिफिकेशन जारी हुआ तो इन गांव में चुनाव नहीं होंगे. नगर निगम ने ग्रेटर फरीदाबाद के सबसे ज्यादा गांवों को चिन्हित किया है.

निगम क्षेत्र में इन गांवों को शामिल करने की जारी की लिस्ट –

 

1- खेड़ी गुजरान

2- सरूरपुर

3- समय पुर

4- नगला जोगियन

5- करावल

6- सीकरी

7- जाजरू

8- मलेरना

9- शाहपुरा,

10- चंदावली

11- मुझेडी

12- मिर्जापुर।

13- नीमका

14- बड़ौली

15- भतोला

16- खेड़ी खुर्द

17- खेड़ी कला

18- बादशाहपुर

19- टीकावली

20- तिलपत

21- प्याला

22- फरीदपुर

23- दादासिया

24- कौराली

25- रिवाजपुर

26- बिंदापुर