होम / World Book Fair: जैन कॉन्फ्रेंस द्वारा विश्व पुस्तक मेला में किताबों की प्रदर्शनी लगी, पुस्तक प्रेमियों की लग रही भीड़

World Book Fair: जैन कॉन्फ्रेंस द्वारा विश्व पुस्तक मेला में किताबों की प्रदर्शनी लगी, पुस्तक प्रेमियों की लग रही भीड़

BY: • LAST UPDATED : March 1, 2023

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली(Exhibition of books organized by Jain Conference in World Book Faircrowd of book lovers):जैन कॉन्फ्रेंस के तत्वाधान में गठित श्रुत संवर्धन समिति के सफलतापूर्वक बढ़ते कदमों के प्रयास स्वरूप समिति द्वारा कॉन्फ्रेंस के इतिहास में पहली बार विश्व पुस्तक मेला में भाग लिया गया है। 25 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक चलने वाले इस पुस्तक मेला में 26 फरवरी 2023 को समिति द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है।

बुक स्टॉल हर साल लगेगा

जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय कार्यकारी महामंत्री राजीव जैन ने बताया कि भगवान महावीर के बारे में किताबों के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारियां और तीर्थ स्थलों के बारे में जानकारियों सहित अनेक किताबें सुप्रसिद्ध लेखकों द्वारा लिखी गई हैं, बड़ी संख्या में लोग इस बुक स्टॉल पर पहुंचकर किताबें खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि भगवान महावीर के बारे में लोग अधिक से अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं और उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहते हैं। राजीव जैन ने भगवान महावीर के सिद्धान्तों को प्रजातांत्रिक व्यवस्था का आधार बताया। राजीव जैन ने कहा कि अब हर साल यह बुक स्टॉल लगाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग जैन धर्म के बारे में जानकारी हासिल कर सकें।

यह भी पढ़ें : Kacchi Kairi : खट्टी मीठी कच्ची कैरी से सेहत को भी मिलते हैं खूब फायदे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: