होम / Explosion on Ins Ranvir पंचतत्व में विलीन शहीद सुरेंद्र ढटवालिया

Explosion on Ins Ranvir पंचतत्व में विलीन शहीद सुरेंद्र ढटवालिया

• LAST UPDATED : January 21, 2022

इंडिया न्यूज, हमीरपुर।
Explosion on Ins Ranvir युद्धपोत आईएनएस रणवीर ( Ins Ranvir) हादसे का शिकार हुए शहीद हमीरपुर के जांबाज सुरेंद्र ढटवालिया का पार्थिव देह शुक्रवार को पैतृक गांव में पहुंचा। इस दौरान जैसे ही उसका शव पहुंचा तो हर किसी की आंख नम हो गई। दोपहर को शहदी सुरेंद्र का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान शहीद को मुखाग्नि बेटी ने दी।

युद्धपोत आईएनएस में हुआ था विस्फोट (indian navy news)

भारतीय नौसेना में एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को ही मुंबई के नजदीक युद्धपोत आईएनएस में विस्फोट हो गया था जिसमें नौसेना के तीन जवान शहीद हो गए थे। बता दें कि शहीद सुरेंद्र ढटवालिया जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर के रहने वाले थे। शहीद की मौत से परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है।

विस्फोट कैसे हुआ था, इसकी जानकारी नहीं (Indian Navy)

आईएनएस रणवीर के एक कंपार्टमेंट में मंगलवार को हुए विस्फोट में 3 नौसैनिक शहीद और 11 नौसैनिक घायल हुए थे। लेकिन मालूम नहीं हुआ कि विस्फोट कैसे हुआ है, फिलहाल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसके लिए एक बोर्ड भी गठित किया गया है।

Connect With Us: Twitter Facebook