होम / Eye Flu Cases In Karnal : बरसात के बाद बढ़े आई फ्लू के मरीज, अकेले करनाल में रोजाना 200 से ज्यादा आ रहे मरीज

Eye Flu Cases In Karnal : बरसात के बाद बढ़े आई फ्लू के मरीज, अकेले करनाल में रोजाना 200 से ज्यादा आ रहे मरीज

• LAST UPDATED : July 25, 2023

इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज़), Eye Flu Cases In Karnal, चंडीगढ़ : पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण अब कई तरह की बीमारियों की गिरफ्त में लोग आ रहे हैं। इन्हीं बीमारियों में से एक है आई फ्लू। जिसने प्रदेश में अपने पांव तेजी के साथ पसारने शुरू कर दिए हैं। वहीं अगर करनाल की बात करें तो यहां प्रतिदिन 200 के लगभग केस आ रहे हैं।

करनाल नागरिक अस्पताल में रोजाना 300 से ज्यादा ओपीडी आंखों के मरीजों की आती है, जिसमें से करीब 200 मामले अकेल फ्लू के होते हैं, आई फ्लू के मामले ज्यादा बढ़ते देख जिला स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है और जगह-जगह पर जागरुकता कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि उनको आई फ्लू बीमारी के बारे में सजग किया जा सके।

बरसाती दिनों में फैलता है फ्लू

डॉ. नितिका भटनागर नेत्र रोग विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक फ्लू है, जोकि बरसात के दिनों में ज्यादा फैलता है। पिछले 3-4 दिनों से आई फ्लू के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। डॉक्टर नीतिका भटनागर ने कहा कि जितने भी केस आई फ्लू के सामने आ रहे हैं, वह हर एक वर्ग के केस हैं। इतने मामले करीब 8 साल बाद सामने आए हैं। यह एक संक्रमण है और किसी को भी हो जाता है, इसलिए उनको दूसरे लोगों के संपर्क में नहीं आना चाहिए और अगर वह कोई कपड़ा अपनी आंखों को साफ करने में प्रयोग करता है तो उस कपड़े का प्रयोग कोई दूसरा परिवार का सदस्य न करें वरना यह दूसरे लोगों में भी हो सकता है।

10 दिनों में ठीक होता है यह फ्लू

वहीं डॉक्टर नितिका भटनागर ने यह भी जानकारी दी कि यह एक फ़्लू होता है। अगर किसी को यह बीमारी हो जाती है तो उसको ठीक होने के लिए करीब 10 दिनों का समय लग जाता है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए डॉक्टर के एंटीबायोटिक ड्राप दवाई आंख में डालने के लिए दी जाती है, जो इस फ्लू पर काबू पाती है।

काफी सालों बाद इस साल आई फ्लू के ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिसके चलते अब स्कूल और अन्य संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि उनको संक्रमण से बचाया जा सके। इसके मुख्य लक्षण यह हैं कि इसमें आंखों में सूजन आ जाती है और आंखों का रंग लाल हो जाता है और साथ ही आंखों से पानी भी बहता है। अगर इस प्रकार के लक्षण किसी भी इंसान में दिखाई दे तो वह तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करें और अपना इलाज करवाएं।

ये बोले नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष मित्तल

उधर, डॉ. आशुतोष मित्तल नेत्र रोग विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन-चार दिनों में ही आई फ्लू के मामले ज्यादा बड़े हैं, जिसके चलते किसी इंसान को यह फ़्लू हो जाता है तो वह केमिस्ट या किसी झोलाछाप डॉक्टर से दवाई लेने से बचे, क्योंकि अगर यह संक्रमण आँख की काली पुतली को संक्रमित कर देता है तो उससे इंसान की नजर इफेक्ट हो जाती है, उसको नजर संबंधित बीमारी हो सकती है जिससे वह काफी गंभीर अवस्था में जा सकते हैं, इसलिए समय रहते ही अच्छे नेत्र रोग विशेषज्ञ से सलाह लेकर अपना आंख का इलाज कराएं और अपनी नजर कमजोर होने से बचाएं।

यह भी पढ़ें : Haryana Floods Effect : प्रदेश में पहले बाढ़ ने सताया, अब दर्जनभर बीमारियों का संक्रमण बना परेशान का सबब

यह भी पढ़ें : Air Hostess Suicide Case : गोपाल कांडा बरी, राजनीतिक करियर बचा

यह भी पढ़ें : Interstate Thieves Gang : भिवानी में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 गुर्गे दबोचे

यह भी पढ़ें : Jind Mother Killed Twins Daughters : मां ने दो मासूम बच्चियों की तकिये से दबाकर की हत्या

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT