होम / Ambala Aag: आग लगने से फैक्ट्री जलकर राख, घटना स्थल पर गृहमंत्री विज पहुंचे !

Ambala Aag: आग लगने से फैक्ट्री जलकर राख, घटना स्थल पर गृहमंत्री विज पहुंचे !

• LAST UPDATED : April 13, 2021

अंबाला/कपिल

अंबाला में देर रात टिंबर की फैक्टी में आग लग गई, जिससे लकड़ी का गोदाम जलकर राख हो गया. आग को बढ़ता देख आस पास के लोगों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी. आग लगने की सूचना पाते ही प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

लकड़ी की फैक्ट्री में लगी आग

Ambala Aag अंबाला में देर रात टिंबर मार्केट में भयंकर आग लग गई और लकड़ी का एक गोदाम जलकर राख हो गया. बता दें कि छावनी की टिंबर मार्केट में लगभग 11 बजे लकड़ी के गोदाम में लोगों ने आग लगी देखी, तो तुरंत दमकल विभाग को फोन कर सूचित किया गया.  लेकिन देखते ही देखते आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि दमकल विभाग की 7 से 8 आग गाड़ियां आग लगने के 2 घंटे बाद तक भी आग पर काबू नहीं पा सकी।

शहर के बीचों बीच आग लगने की सूचना मिलते ही प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. लकड़ी के गोदाम में आग किन कारणों से लगी इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया, लेकिन गोदाम के मालिक का लाखों का नुकसान हो गया.

वहीं लोगों ने दमकल विभाग पर देरी से पहुंचने का आरोप भी लगाया. गोदाम के मालिक के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट(Ambala Aag) की वजह से लगी है. इतना ही नहीं, गोदाम के मालिक ने बताया कि दमकल विभाग को जब सूचित किया तो दमकल विभाग का एक ही ड्राइवर अलग अलग गाड़ियां लेकरम मौके पर पहुंचा।

जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में देरी हो गई. आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग के साथ आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गई. जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि  7 से 8 दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।