होम / Fake Call Center का भंडाफोड़, सरगना व 10 युवती सहित 28 आरोपी गिरफ्तार

Fake Call Center का भंडाफोड़, सरगना व 10 युवती सहित 28 आरोपी गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : September 10, 2024

संबंधित खबरें

  • पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
  • 42 लैपटॉप व 19 हेडफोन बरामद
  • विदेशी नागरिकों को बना रहे थे ठगी का शिकार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fake Call Center : पानीपत पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर सरगना व 10 युवतियों सहित 28 आरोपी गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी जीटी रोड स्थित एसडी कॉलेज के पास तनेज टावर में किराये पर ऑफिस लेकर फर्जी कॉल सेंटर चला रहें थे। पकड़े गए आरोपी पानीपत, कालका, राजस्थान व जम्मू कश्मीर के रहने वाले है।

Fake Call Center : 10 युवती व 16 युवकों को 25 से 30 हजार सैलरी पर रखा था

गिरोह के सरगना आरोपी सेक्टर 18 निवासी विजय व उग्राखेड़ी निवासी योगेश ने 10 युवती व 16 युवकों को 25 से 30 हजार रूपये सैलरी पर रखा था। आरोपी हवाई जहाज की टिकट, कैब, होटल बुक करने व क्विक बुक नाम से सॉफ्टवेयर सर्विस देने व उक्त बुकिंग एक्सपिडिया से केंसिल करवा राशि रिफंड करने के नाम पर विदेशी नागरिकों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने मौके से 42 लैपटॉप व 19 हेडफोन बरामद किये है।

फ़र्जी कॉल सेंटर चलाने की मिली थी सूचना

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश वत्स ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम को सोमवार देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि एसडी कॉलेज के साथ वाली बिल्डिंग तनेजा टावर में द्वितीय तल पर दो युवक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे है। आरोपी हवाई जहाज की टिकट, कैब, होटल बुक करने नाम पर विदेशी नागरिकों से ठगी की वारदातों को अंजाम देते है। इसके लिए ऑफिस में काफी युवती व युवकों को काम पर रखा है।

कॉल सेंटर का लाइसेंस-कागजात पेश नहीं कर सके

पुलिस टीम ने सूचना उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम में महिला पुलिसकर्मियों को शामिल कर व सीआईए टू टीम को साथ लेकर मौके पर दबिश देकर गिरोह के सरगना सेक्टर 18 निवासी आरोपी विजय व उग्राखेड़ी निवासी योगेश व 10 युवतियों व 16 युवकों को काबू किया। पुलिस टीम ने कॉल सेंटर का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सके।

सभी आरोपी अंग्रेजी बोलने में एक्सपर्ट

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपियों ने ट्रेवल्स मांक व यूएस फ्लाइट सर्विस की साइट के टोल फ्री नंबर पर डायवर्जन लगवा रखा था। उक्त साइट अमेरिका गए इनके एक दोस्त के नाम पर रजिस्टर्ड है। उक्त दोनों कंपनी के टोल फ्री नंबर पर आने वाले फोन कॉल आरोपियों के पास आते थे।

आरोपी बात कर उनके क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी लेकर 200 से 300 डॉलर ट्रांसफर कर लेते थे। आरोपियों ने ऑफिस में काम पर रखी युवतियों व युवकों को इसके लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी थी। उक्त सभी युवतियां फोन पर अपना सही नाम न बताकर विदेशी नाम बताती थी। ताकि उनपर किसी प्रकार का शक न हो। सभी आरोपी अंग्रेजी बोलने में एक्सपर्ट है। आरोपी करीब एक साल से फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। आरोपियों ने बीबीए, एमबीए, बीटेक व 12वी कक्षा तक पढ़ाई की हुई है।

दोनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने थाना साइबर क्राइम में अभियोग दर्ज कर मंगलवार को सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी विजय व योगेश से गहनता से पूछताछ करने के लिए दोनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और अन्य सभी आरोपियों की बेल हो गई।

Fraud Case : छात्र को विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख रुपए की ठगी करने के मामला

Animal Smuggling : तीन ट्रकों से 30 गाय तथा 23 बछड़े बरामद, तीन आरोपी काबू

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Shri Dashrath Mahadev Dham Jalmana : प्राचीन तीर्थ स्थल श्री दशरथ महादेव धाम जलमाना को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग, जानें मंदिर का इतिहास और उसके पीछे की कहानी
MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
Krishna Lal Panwar ने मस्जिद के वार्षिक समारोह में की शिरकत, कहा -भाजपा सरकार हर बिरादरी व धर्म का समान भावना से कर रही विकास
Biplab Kumar Deb ने की केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा, विपक्ष पर कसा तंज, बोले- विपक्ष के अधिकांश लीडर बिना पढ़े देते हैं बजट पर प्रतिक्रिया
12 Jyotirlinga Spiritual Fair में ‘खुशियों का महाकुंभ’ कार्यक्रम हुआ आयोजित, प्रसिद्ध संत-महात्माओं ने की शिकरत, दिया आध्यात्मिक संदेश
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT