इंडिया न्यूज, जींद :
रघु नगर स्थित सावरिया फूड इंडस्ट्रीज में डिटेक्टिव स्टाफ ने छापेमारी कर नकली देसी घी बनाने के मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फैक्टरी में तैयार किया जा रहा नकली देसी घी, वीटा सहित अन्य ब्रांडों की पैकिंग, रैपर व नकली देसी घी बनाने का साजोसामान, होल मार्क व मोहरें बरामद की हैं।
पुलिस ने वहां से विभिन्न ब्रांडों में पैकिंग 952 लीटर नकली देसी घी, लगभग सवा 4 लाख की नकदी बरामद कर फैक्टरी मालिक समेत 4 लोगों को काबू किया है।
डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि रोहतक रोड के रघु नगर में स्थित सावरिया फूड इंडस्ट्रीज में रिफाइंड आयल में एसेंस डाल कर नकली देसी घी तैयार किया जा रहा है। घी को वीटा समेत अन्य ब्रांडों की तैयार करवाई गई पैकिंग में पैक कर बाजार में बेचा जा रहा है।
डिटेक्टिव स्टाफ ने फैक्टरी पर छापेमारी की तो वहां से वीटा, नक्श डेयरी, कन्हैया लाइट, सूदन, हरियाणा उत्सव, हरियाणा दीप, हरियाणा डेयरी सुपर, राधा-कृष्णा समेत विभिन्न ब्रांडों की पैकिंग मिली जो लगभग 952 लीटर पाया गया।
हजारों की संख्या में वीटा सहित अन्य ब्रांडों के रैपर तथा खाली पैकिंग भी मिली। विभिन्न ब्रांडों की हजारों की संख्या में 1 से 15 लीटर तक के खाली टीन तक पाए गए।
नकली देसी घी तैयार करने तथा पैकिंग करने के उपकरण व भट्ठियां भी पाई गर्इं। टीम ने 3 टैटरा मशीनें, 1 बैल्ट मशीन, लोहा डिब्बा सील करने वाली मशीन, पीपे को ढक्कन लगाने वाली मशीन, 2 इलेक्ट्रिक कांटा, गर्म हवा के फव्वारे कब्जे में लिए हैं।
साथ ही वीटा व अन्य ब्रांडों के अधिकारियों को अवगत करवाकर मौके पर बुलाया गया। छापेमारी के दौरान खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डा. भवर सिंह भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बरामद हुए घी के 7 सैंपल भरे जिनको जांच के लिए लैब में भेज दिया है।
सदर थाना पुलिस ने फैक्टरी मालिक रामनगर निवासी आशु, रोहतक रोड निवासी रोशन, मध्य प्रदेश निवासी विरेंद्र, यूपी निवासी शैलेंद्र समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मिलावट निरोधक अधिनियम, धोखाधड़ी, कापीराइट एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी नरेंद्र बिजरानियां ने बताया कि फैक्टरी मालिक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : Stepfather made Hostage Indecent Acts सौतेले पिता ने बेटी को बंधक बना की अश्लील हरकतें