अभी तक दो जिलों में 80 हजार नए राशन कार्ड स्वतः बने
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ काम कर रही सरकार
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Family Identity Card हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने कहा कि परिवार पहचान पत्र (PPP) से जोड़कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) का सर्वे सभी जिलों में किया जा रहा है। अभी तक यह सर्वे सिरसा और कुरुक्षेत्र जिले में पूरा हुआ है। इन दोनों जिलों में लगभग 80 हजार नए राशन कार्ड बने हैं। धीरे-धीरे दूसरे जिलों में सर्वे पूरा होने पर डाटा सामने आएगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों की वैरिफिकेशन का कार्य चल रहा है। सर्वे के बाद सिरसा में 46 हजार और कुरुक्षेत्र में 33 हजार नए पात्र परिवारों को राशन कार्ड दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्वे में जिन परिवारों की आय ज्यादा मिली, उनके राशन कार्ड स्वतः ही कट गए हैं। ऐसे सिरसा में 10 हजार और कुरुक्षेत्र में 16 हजार परिवार हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन का लाभ लेने के लिए वार्षिक आय दो लाख रुपये ही निर्धारित है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। स्टेट विजिलेंस कमेटी का डिविजन लेवल तक विस्तार किया है। इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने के लिए राज्य स्तर पर हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है। भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक नकल के 71 मामलों में 600 से ऊपर लोगों को पकड़ा है।
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कश्मीरी पंड़ितों का हक दिलाया है। वचनपूर्ति मिशन के तहत बहादुरगढ़ में लंबे समय से चले आ रही जमीनी विवाद का निपटारा किया और उन्हें प्लॉट अलॉट किए गए हैं। इसके अलावा सरकार कश्मीरी पंड़ितों को 5 साल के लिए 5 हजार रुपये प्रति महीने की राशि आवेदन करने के बाद देती है। अभी तक 5 परिवारों ने इसके लिए आवेदन किया था। इनमें से चार परिवारों के इस स्कीम का लाभ दिया गया। अभी एक परिवार शेष है।
Read More: Haryana CM launched Mission Vachanpurti For Kashmiri Pandits परिवारों को सौंपे आवंटन पत्र
दूसरों को समझाना आसान है परन्तु खुद को समझाना सबसे मुश्किल काम जीवन में यदि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad Roof Collapsed : हरियाणा के फतेहाबाद स्थित हंस कॉलोनी में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KMP Expressway : सोनीपत में शनिवार की सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे…
गांव-गांव प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी हर बृहस्पतिवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : बापौली ग्राम पंचायत की शिकायत पर सरकारी कार्य…
लोगों की परेशानी का सबब बना हरियाणा में सही ढंग से कचरा प्रबंधन का न…