India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad: लगातार बढ़ते अपराध के मामलों ने प्रदेश में डर का माहौल बना दिया है। वहीँ हरियाणा के फरीदाबाद से अब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद में 22 दिन से लापता युवक का शव आज यानी गुरुवार को घर के पास खाली प्लॉट में मिला है। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.।वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया है।
इस दौरान मृतक के भाई दिलीप ने बताया कि उसका भाई 16 दिसंबर से लापता था। जिसकी आदर्श नगर थाने में गायब होने की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। आज शव घर के ही पास खाली प्लॉट में मिला है। जिसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक के भाई दिलीप ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है। पिछले 22 दिनों से उनका भाई गायब था जब भी वह थाने में जाकर अपने भाई के बारे में पूछताछ करते थे, तो कोई ठोस जानकारी पुलिस की तरफ से नहीं मिलती थी।
मृतक के भाई दिलीप ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने लापरवाही बरती है और कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते किसी ने उसकी हत्या कर शव को खुले में फेंक दिया और चला गया। मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई की शादी 2022 में हुई थी। उसका डेढ़ साल का बच्चा भी है। जो अपने परिवार के साथ सेक्टर-62 आशियाना फ्लैट में रहता था।
Karnal Suicide: करनाल में युवक के साथ हुई मारपीट, गम में आकर की आत्महत्या, घर पर छोड़ा सुसाइड नोट
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : बिती शाम जिला पुलिस की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत जिले के नौल्था गांव का एक बैंक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal Doctor Suicide : पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HMPW Virus : एक तरफ जहां देश में HMPW के सात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh News : नूंह जिले में एक गांव में छतों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gyan Chand Gupta : हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली…