India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Suicide Case : पानीपत शहर की 8 मरला चौकी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अभिमन्यु की प्रताड़ना, धमकियों, रिश्वत की मांग से तंग आकर युवक द्वारा चौकी के ही बाहर जहर पीकर आत्महत्या करने के मामले में एक बड़ा सबूत सामने आया है। परिवार वालों ने मीडिया को एक ऑडियो क्लिप दी है और दावा किया है कि ये क्लिप सुसाइड से पहले मृतक गुरमीत और हेड कॉन्स्टेबल के बीच हुई बातचीत की है। हालांकि हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। परिवार का दावा है कि ऑडियो में गुरमीत बार-बार कह रहा है कि सर जी, मेरे पास पैसे नहीं है। मैं फोन बेच कर आपके पैसे दूंगा, लेकिन पुलिसकर्मी उसे धमकाता हुआ कह रहा है कि तेरे खिलाफ पर्चा दर्ज करूंगा।
पैसों का बंदोबस्त न होने के चलते गुरमीत ने 26 दिसंबर को चौकी के बाहर ही जहर पी लिया। 31 दिसंबर को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दादा की शिकायत के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी समेत 3 के खिलाफ कई बड़ी धाराओं में केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। जिसके बाद परिजनों ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश न करने तक पोस्टमार्टम करवाने व शव लेने से इनकार कर दिया है, जबकि SP ने परिजनों को कहा कि जांच शुरू कर दी है, तथ्यों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
गुरमीत के दादा मामन राम ने बताया कि गुरमीत (24) तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह ट्यूबवेल मोटर मैकेनिक था। उसने जिंदगी में पहली ही बार टच फोन लिया था। यह फोन करीब 7 माह पहले सेकेंड हैंड 4 हजार रुपए में लिया था। इसी वजह से उसे अब इस फोन को बेचने में दिक्कत आ रही थी। अगर यह फोन उसका बिक गया होता, तो वह अभिमन्यु को रिश्वत दे देता। दादा ने बताया कि 26 दिसंबर की दोपहर को गुरमीत ने अपने दोस्त हड़ताड़ी निवासी ललित के पास फोन किया। जिसको कहा कि उसने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग व्हाट्सएप पर भेजी है। वह पुलिस वाले की धमकी से परेशान हो गया है। इसलिए वह जहर पी रहा है। दोस्त ने तुरंत चचेरे भाई सूरज को फोन कर इस बारे में बताया। इसके बाद गुरमीत ने सूरज को भी फोन किया और कहा कि उसने जहर पी लिया है
अभिमन्यु : हैलो
गुरमीत : हैलो
अभिमन्यु : हां भाई।
गुरमीत : मेरे धौरे पैसे नहीं हैं जी, सर मैं आपके पैसे फोन बेच के दे दूंगा, हमारा राजीनामा तो हो गया है।
अभिमन्यु – मैंने तो तुझे कुछ कहा ही नहीं।
गुरमीत : हैं जी?
अभिमन्यु : मैंने कुछ नहीं कहा तुझे, सुरेश क्या कह गया था तुझे ? फिर इस पर कोई साइन तो कर जा।
गुरमीत : साइन तो कर दूंगा, सर जी मेरी बात सुनो, मैं पैसे आने के बाद आपके पैसे दे दूंगा जी।
अभिमन्यु : बकवास ना कर ठीक है। आना हो तो आजा, नहीं तेरे खिलाफ पर्चा दूंगा।
गुरमीत : मेरी बात सुनो सर, मैं अपना फोन बेच रहा हूं।
छापे में बड़ी मात्रा में मिला रिफाइंड तेल, पीला चना और सोयाबीन नकली पनीर बनाने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narnaund News : नारनौंद उपमंडल के गांव भैणी अमीरपुर में शनिवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Health Department : एक लंबे अंतराल उपरांत स्वास्थ्य विभाग की…
हरियाणा में धराशायी हुई कचरा प्रबंधन योजना, नहीं हो रहा कचरे का निस्तारण पहले से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Janata Camp : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल…
नए वर्ष में ज्ञान को अपना मार्गदर्शक बनाएं India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shri Shri Ravi…