होम / Family Swallows Poison in Bhiwani : परिवार के चार सदस्यों ने गटका जहर, दंपति की मौत, बच्चे गंभीर

Family Swallows Poison in Bhiwani : परिवार के चार सदस्यों ने गटका जहर, दंपति की मौत, बच्चे गंभीर

• LAST UPDATED : April 6, 2024
  • सगे भाईयों में पुस्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर विवाद था

India News (इंडिया न्यूज), Family swallows poison in Bhiwani, चंडीगढ़ : भिवानी लघु सचिवालय परिसर में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के समीप एक परिवार के चार सदस्यों द्वारा जहर निगलने का मामला सामने आया है। इसमें जहां दंपत्ति की मौत हो गई, वहीं उनके 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लघु सचिवालय के पास गाड़ी में निगला जहर

जानकारी के अनुसार भिवानी के मिताथल गांव निवासी धर्मबीर (42), पत्नी सुशीला (35), लड़का मोहित (17) और लड़की (15) साक्षी ने लघु सचिवालय परिसर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के निकट जहरीला पदार्थ निगल लिया। घटनास्थल से जहरीले पदार्थ की दो शीशियां और एक पानी की बोतल मिली, जिस गाड़ी से वे सभी लघु सचिवालय पहुंचे थे, वे भी अरुणाचल की बताई जा रही है।

पंचायती तौर पर मामला नहीं सुलझा था

मालूम हुआ है कि सगे भाईयों में पुस्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर विवाद था, जिसमें धर्मबीर की पत्नी सुशीला और सुशीला की ही सगी बहन जयवीर की पत्नी रेणु ने इस मामले में सदर पुलिस थाने में शिकायत दी थी। पुलिस अभी मामले की जांच में ही थी कि पंचायती तौर पर मामला सुलझाने की बातें चली।

मगर पंचायती सुलह नहीं हुई तो पुलिस ने दोनों पक्षों को शुक्रवार सुबह 11 बजे सदर पुलिस थाने बुलाया था। लेकिन धर्मबीर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ थाने जाने की बजाय सीधे एडीसी से मिलने लघु सचिवालय पहुंचा। जहां कार्यालय के बाहर गाड़ी में ही जहरीला पदार्थ गटक लिया, जिसके बाद चारों की हालत बिगड़ गई। अस्पताल में इलाज के दौरान धर्मबीर और उसकी पत्नी सुशीला ने की मौत हो गई जबकि बच्चे गंभीर हैं।

यह भी पढ़ें : Election Commission Notice to Aseem Goyal : असीम गोयल लगातार विवादों के घेरे में, बिना परमिशन रोड ब्लॉक कर डिनर दिया

यह भी पढ़ें : FIR Registered Against Minister Aseem Goyal : हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल के नाम से लुधियाना में एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें : Kaithal SDM Office Incident : ‘कार्यक्रम की अनुमति मांगने पर न सिर्फ रिजेक्ट किया बल्कि भद्दी गालियां लिखकर भेजी’