होम / फरीदाबाद: 30लाख की आबादी,एक सरकारी अस्पताल

फरीदाबाद: 30लाख की आबादी,एक सरकारी अस्पताल

• LAST UPDATED : July 3, 2021

संबंधित खबरें

फरीदाबाद

फरीदाबाद में सरकारी जमीन पर बने प्राइवेट अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाने को लेकर मांग स्वरूप प्रदर्शन किया.

फरीदाबाद सेक्टर 16 में सरकारी जमीन पर बने हुए प्राइवेट सनफ्लैग अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनवाने के लिए समाजसेवी जसवंत पवार के साथ तमाम संस्थाओं से जुड़े हुए समाजसेवियों ने हाथों में स्लोगन लिखा हुआ था. तख्तियां लेकर मांग स्वरूप प्रदर्शन कर रहे थे. फरिदाबाद से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा सहित मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अपील की. कि इस अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाया जाए.

आपको बता दें कि सनफ्लैग अस्पताल सरकारी जमीन पर बना हुआ जो कि एक प्राइवेट अस्पताल है .जो कि पिछले लंबे अरसे से बंद पड़ा हुआ है जिसे अब फिर से निजी लोगों के हाथ में देने की बात कही जा रही है. जिससे नाराज़ लोगों ने आज सरकार से मांग करते हुए कहा कि फरीदाबाद की आबादी करीब 30 लाख है .और जिनके पास स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ एक सिविल अस्पताल है.ऊपर से ग्रेटर फरीदाबाद को बसाने की नीव भी रखी जा चुकी है ऐसे में सेक्टर 16 में बने हुए इस सनफ्लैग अस्पताल को सरकार के अपने हाथों में लेकर लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकारी अस्पताल बना दे.ताकि लोगों को समय पर सही स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT