होम / Faridabad Assembly Constituency : भूपेंद सिंह हुड्‌डा बोले- लखन सिंगला की नैय्या पार कर दो…, बाकी जिम्मेदारी मेरी

Faridabad Assembly Constituency : भूपेंद सिंह हुड्‌डा बोले- लखन सिंगला की नैय्या पार कर दो…, बाकी जिम्मेदारी मेरी

• LAST UPDATED : September 25, 2024
  • पूर्व मुख्यमंत्री के आह्वान पर पंजाबी समाज हुआ लखन सिंगला के समर्थन में एकजुट

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Faridabad Assembly Constituency : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेेंद्र सिहं हुड्डा ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता से भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए कहा कि इस बार लखन सिंगला की नैय्या पार कर दो, फरीदाबाद के विकास की जिम्मेवारी मेरी होगी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला का राजनैतिक कद बढ़ाते हुए लोगों से आह्वान किया कि हरियाणा में निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बन रही है और इस बार फरीदाबाद की जनता इस सीट से दो-दो विधायक चुनेगी, एक विधायक तो आपकी वोट से लखन सिंगला बनेंगे और दूसरे भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी फरीदाबाद विधानसभा के विधायक होंगेे, जो आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

Faridabad Assembly Constituency : लखन सिंगला निस्वार्थ भाव से सेवा के लिए तत्पर

उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से लखन सिंगला निस्वार्थ भाव से आपके सेवा के लिए तत्पर रहे हैं और हमेशा इन्होंने चाहे मैं मुख्यमंत्री रहा हूं या विपक्ष में, आपके हक-हकूक की आवाज को प्रमुखता से बुलंद किया है। आज आप लोगों के बीच में विश्वास दिलाता हूं कि फरीदाबाद के विकास और यहां के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा।

हुड्डा ने लोगों से सीधे-सीधे लखन सिंगला के तीस साल के बनवास को खत्म करने की अपील की। भूपेंद्र हुड्डा सेक्टर-15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में समस्त पंजाबी बिरादरी (फरीदाबाद) द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला के समर्थन में आयोजित विशाल अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

शॉल ओढ़ाकर और पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत

कार्यक्रम में पहुंचने पर समस्त पंजाबी बिरादरी (फरीदाबाद) के संयोजक वासदेव सलूजा, पूर्व उपमहापौर बसंत विरमानी, सत्यजीत बेदी, तनेन्द्र टंडन, वासुदेव अरोड़ा, गोल्डी बरेजा, हरीश चंद्र आजाद, गुलशन बगगा, राखी सेठी, राजेश आर्य, धर्म बरेजा, अनीशपाल, प्रदीप सेठी, संचित कोहली, भारत अरोड़ा सहित पंजाबी समाज के मौजिज लोगों ने हुड्डा एवं पूर्व गृहमंत्री सुभाष बत्रा का कार्यक्रम में पहुंचने पर शॉल ओढ़ा एवं सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर उनका भव्य स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि पंजाबी समाज एकजुट होकर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की सभी सीटों के साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करेगा।

सरकार आते ही पंजाबी वेलफेयर बोर्ड होगा गठित

सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिहं हुड्डा ने पंजाबी समाज के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर पंजाबी वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में फरीदाबाद की इंडस्ट्री ने नए आयाम छुए थे, लेकिन भाजपा ने पिछले दस सालों में शहर को बर्बाद करने का काम किया। कांग्रेस की सरकार बनने पर इंडस्ट्री में  नई जान डालने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय दशहरा ग्राउंड, अनाज मंडी और पंजाबी भवन बना था। कांग्रेस सरकार बनने पर एक बार फिर फरीदाबाद में विकास को नए पंख लगेंगे।

Deepender Hooda on Kangana Ranaut’s Statement : तीन कृषि कानून पर कंगना का बयान भाजपा की सोच को दर्शा रहा : दीपेन्द्र हुड्डा

Gohana PM Rally Live Updates : मैं आज जो कुछ भी हूं, उसमें हरियाणा का बड़ा योगदान : नरेंद्र मोदी

Haryana Congress Candidate: ‘हरियाणा में सरकार बनते ही मेवात छोड़ना होगा’, मामन खान ने दी सरे आम धमकी

Ranjeet Chautala: रणजीत चौटाला की मंत्रिमंडल से छुट्टी, वापस ली जाएंगी सभी सुविधाएं