होम / Faridabad: कमेटी की आड़ में हो रहे देह व्यापार का हुआ पर्दाफाश

Faridabad: कमेटी की आड़ में हो रहे देह व्यापार का हुआ पर्दाफाश

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 29, 2021

फरीदाबाद

फरीदाबाद मे कमेटी की आड़ में देह व्यापार का पर्दाफाश, 15 युवतियों समेत 44 लोग गिरफ्तार को  किया गया है।  फरीदाबाद  पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक होटल पर छापा मारकर 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन सब के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है।

फरीदाबाद के नीलम बाटा रोड पर स्थित da urban होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि इस होटल में काफी संख्या में युवतियां और युवक मौजूद है और  जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है और अवैध रूप से शराब का सेवन भी किया जा रहा था। इसके अलावा अश्लील नृत्य भी हो रहा था। इस सूचना के बाद पुलिस ने एक सिपाही को फर्जी ग्राहक बनाकर होटल में भेजा और सूचना के कंफर्म होने पर छापा मार दिया।  पुलिस ने इस छापे में 15 लड़कियां समेत 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यहां कमेटी की पार्टी चल रही थी। जिसमें एनसीआर से इन युवतियो को बुलाया गया था। इनमें दिल्ली , नोएडा, गाजियाबाद की रहने वाली कई युवतियां शामिल है।