होम / Faridabad Childrens Murder : पिता ने अपने ही 2 बच्चों को कूएं में फेंका, दोनों की मौत

Faridabad Childrens Murder : पिता ने अपने ही 2 बच्चों को कूएं में फेंका, दोनों की मौत

BY: • LAST UPDATED : May 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Faridabad Childrens Murder, चंडीगढ़ : फ़रीदाबाद से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने सभी को झक-झाेरकर रख दिया है। जी हां, यहां एक पिता ने अपने ही 2 बच्चों बिंदु (5) और निक्की (4) की मौत की वारदात को अंजाम दे दिया। बाप ने दोनों बच्चों को कुएं में फेंक दिया जिस कारण दोनों ने तड़पते हुए थोड़ी ही देर में दम तोड़ दिया। वहीं जैसे ही इस बारे में पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत मौकास्थल पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर शवों को बरामद कर लिया।

आरोपी पिता गिरफ्तार, पत्नी से भी होगी पूछताछ

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पिता ने दूसरी शादी की थी और यह दोनों बच्चे पहली पत्नी से थे, पली पत्नी की मौत हो चुकी है। इन्हीं दोनों बच्चों को लेकर उसका दूसरी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसके चलते आरोपी पिता ने दोनों बच्चों को कुएं में फेंककर मौत के घाट उतार दिया।

बच्चों सहित पिता पानी में कूदा था

चश्मदीद ने बताया कि आरोपी पिता खुद दोनों बच्चों को लेकर कुएं में छलांग लगाई थी लेकिन पिता की हाइट लंबी होने के कारण वह तो बच गया लेकिर दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई जिसके बाद शोर-शराबा होने पर वह और उसके पड़ोसी सीढ़ी लेकर भागे। कुएं में सीढ़ी डालकर वह बच्चों को और पिता को बचाने के लिए कूद गया, जिसकी मदद से एक और शख्स ने की, लेकिन पानी में डूबने के चलते बच्चों की मौत हो चुकी थी। पिता की हाइट लंबी होने के चलते वह पानी में नहीं डूबा और बच गया।

यह भी पढ़ें : Haryana Heavy Storm : प्रदेश में तेज आंधी ने मचाया कहर, कई जगह पेड़ और खंभे गिरे

यह भी पढ़ें : Haryana Police : हरियाणा पुलिस में अब नहीं दिखाई देगी तोंद, विज ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Day 77:‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का वीरवार को 77वां दिन

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT