India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Cyber Crime : फरीदाबाद दयालपुर निवासी हेमेन्दर के साथ साइबर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है, जिससे उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। जी हां, उसके बैंक खाते से 3 लाख 97 हजार रुपए उड़ा लिए गए।
यह घटना तब हुई, जब उनके छोटे भाई ने गलती से जियो का गलत रिचार्ज कर दिया और रिफंड के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। हरेंद्र ने बताया कि उनके छोटे भाई ने पिता के मोबाइल नंबर पर रिचार्ज किया था, लेकिन 123 का गलत रिचार्ज हो गया। इसे रिफंड कराने के लिए लगाता उन्होंने गूगल पर जियो कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा।
Panchkula : अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा, सूचना पर तुरंत की कार्रवाई, मैनेजर और साथी गिरफ्तार
गूगल पर मिले नंबर पर कॉल करने के बाद फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को जियो कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया और माई जियो ऐप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद उसने “रिफंड माई मनी” ऑप्शन चुनने और बैंक डिटेल्स दर्ज करने का निर्देश दिया। जैसे ही हरेंद्र ने निर्देशों का पालन किया तो उसके खाते से पलभर में दो बार 48,000 के ट्रांजेक्शन हुए।
अगले दिन जब उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि तीन बार में 1 लाख की राशि भी निकाली गई थी। स्टेटमेंट में अमेजन शॉपिंग के नाम पर ट्रांजेक्शन दिखाए गए, जबकि उन्होंने कोई खरीदारी नहीं की थी। हरेंद्र ने तुरंत बैंक जाकर खाता बंद करवाया और बल्लभगढ़ साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Faridabad: दोस्त ने ही ले ली दोस्त की जान, पुलिस ने की गिरफ्तारी, हुआ बड़ा खुलासा