होम / Faridabad Firing News:18 KM तक पीछा कर बदमाशों ने कार सवार युवक की हत्या, तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम

Faridabad Firing News:18 KM तक पीछा कर बदमाशों ने कार सवार युवक की हत्या, तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम

• LAST UPDATED : August 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Faridabad Firing News: फरीदाबाद से पलवल तक हाईवे पर 18 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आधी रात को बदमाशों ने एक कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में क्राइम ब्रांच की पांच टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। घटना 23 अगस्त को आधी रात के बाद की है, जब परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार में सवार आर्यन मिश्रा की हत्या कर दी गई।

बदमाशों ने 18 KM तक पीछा किया

आर्यन, जो एनआईटी फरीदाबाद में रहता था और दूरस्थ शिक्षा से 12वीं की पढ़ाई कर रहा था, अपने मकान मालकिन श्वेता गुलाटी, उनके बेटे हर्षित और दो अन्य महिलाओं के साथ वर्धमान मॉल से लौट रहा था। गदपुरी टोल के पास बदमाशों ने पीछा करते हुए आर्यन के सिर में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शैंकी समझकर मारी गोली

श्वेता गुलाटी ने बताया कि बदमाशों का निशाना उनका दूसरा बेटा शैंकी था, जो कार का असली मालिक था। मई में हुए एक विवाद के कारण बदमाशों ने शैंकी को मारने की साजिश रची थी, लेकिन गलती से आर्यन की जान चली गई।

पुलिस पर उठा बड़ा सवाल

घटना के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि बदमाश हाईवे पर खुलेआम गोलीबारी करते रहे और पुलिस की कोई भी कार्रवाई समय पर नहीं हो सकी। पुलिस की सतर्कता के अभाव में एक निर्दोष युवक की जान चली गई, जबकि हाईवे पर जगह-जगह नाके होने के बावजूद पुलिस नदारद थी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की चौकसी पर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

Panipat News : पानीपत में खलीला फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox