होम / Faridabad Incident : 2 बच्चियां कढ़ाही में गिरी, एक ने तोड़ा दम

Faridabad Incident : 2 बच्चियां कढ़ाही में गिरी, एक ने तोड़ा दम

• LAST UPDATED : August 19, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Faridabad Incident : फरीदाबाद के गांव डीग में दो मासूम बच्चियां गर्म कढ़ाही में गिर गई जिस कारण एक बड़ा हादसा हो गया और एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची जिंदगी और मौत से झूझ रही है। वहीं हादसे के कारण गांव में काफी हड़कंप मच गया और त्यौहार के दिन इतना बड़ा हादसा होने के कारण हर किसी की आंख नम थी।

Faridabad Incident : हलवाई ने सब्जी की कढ़ाही भट्टी से उतारकर रखी थी जमीन पर

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पिता दया किशन ने बताया कि उनकी बेटी जिया (2) को पड़ोस दयाराम की बेटी परिधि खिला रही थी वहीं आज गांव में भंडारा भी था। इस दौरान भंडारे में सब्जी बनने के बाद हलवाई ने सब्जी भट्टी से उतारकर जमीन पर रख दी थी।

इस दौरान परिधि उसकी बेटी को वहां से जैसे ही निकलने लगी तो अचानक परिधि का संतुलन बिगड़ गया और परिधि और उनकी 2 साल की बेटी जिया गर्म सब्जी की कढ़ाई में जा गिरी। अस्पताल में जिया की तो मौत हो गई और परिधि का झुलसी अवस्था में इलाज किया जा रहा है। उधर, मृतक बच्ची के ताऊ पवन ने बताया कि गांव में भंडारा हो रहा था। इसके लिए गांव में प्रसाद बनाया जा रहा था लेकिन इसमें हलवाई की गलती है कि उसने प्रसाद को ढककर साइड में रखना था।

यह भी पढ़ें : Haryana Rain Alert : प्रदेश में 20 और 21 अगस्त को भारी बारिश!

यह भी पढ़ें :Major Road Accident in Karnal : हादसे में पति-पत्नी की मौत, बस चालक दोनों को काफी दूर तक घसीटता ले गया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT