फरीदाबा/ सुधीर शर्मा
मॉनसून चाहे देर से आया हो, लेकिन आते ही तमाम जिलों, शहरों और कस्बों में नालियों की पोल खोल गया… मॉनसून की पहली तेज बारिश के बाद बल्लभगढ़ की कॉलोनियों और क्षेत्रों में भारी जलभराव देखने को मिला. जनजीवन अस्त व्यस्त होता दिखाई दिया… लेकिन मामला परिवहन मंत्री की विधानसभा का था, चारों तरफ शोर मच गया… सरकारी सिस्टम सबको पता है, आपको भी और सिस्टम को भी… मंत्री जी और उनका परिवार भी ये जानते थे कि मामला सुलटने में टाइम लग जाएगा।
ऐसे में क्षेत्र के विधायक और हरियाणा सरकार में परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने निजी कोष से जेसीबी मशीनें लगवा कर नालों की सफाई शुरू करवा दी. कुछ ही घंटों की दिक्कत के बाद कॉलोनियों में खड़ा बारिश का पानी निकलने लगा. मंत्री जी ने इस काम की निगरानी के लिए अपने बड़े भाई टिपर चंद को लगाया. जनता को तकलीफ हो जाने के बाद भी उनकी कोशिश है कि बल्लभगढ़ क्षेत्र की जनता को कोई तकलीफ ना हो।
इंडिया न्यूज हरियाणा ने दो दिन पहले भी कई शहरों का हाल दिखाया था. तब भी किसी अधिकारी के कान पर जूं नहीं रेंगी, लेकिन मंत्री जी की विधानसभा में जलजमाव ने उनकी नींद उड़ा दी. परिवहन मंत्री के आदेश पर उनके बड़े भाई टिपर चंद ने तमाम डिस्पोजलों का दौरा कर अधिकारियों को इन्हें चालू करने को कहा, वहीं आज उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर बंद पड़े बरसाती नालों की सफाई का काम भी शुरू करवाया. मंत्री जी के बड़े भाई ने कहा कि अगले 2 दिन में बरसाती नालों की सफाई करवा दी जाएगी और आने वाले समय में लोगों को वाटर लॉगिंग की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जिस तरह अपना जलवा दिखाया क्या झारखंड-महाराष्ट्र में…
... तो शहरभर के सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के करनाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहाँ…
एक भारतीय महिला के साथ ऐसी घिनौनी हरकत शायद ही कोई करे। दरअसल एक बिहार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Geeta Mahotsav 2024 : अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव की…
हरियाणा की पुलिस एक बार फिर हुई शर्मसार India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad SI…