India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Murdered : फरीदाबाद के चंदावली गांव में एक ऑटो ड्राइवर द्वारा युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। चंदावली गांव में ऑटो ड्राइवर और एक सवारी की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बस उसी को लेकर नशे में चूर ऑटो ड्राइवर ने सवारी के ऊपर बोतल से हमला कर दिया, जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई। इस पूरे मामले में शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रहे हैं।
वहीं इस पूरी घटना को लेकर जब मृतक के भाई भूपेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह किसी अन्य कंपनी में काम करते हैं। उन्हें सूचना मिली थी कि उनके भाई की हालत खराब है। सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे जब तक भाई को दिल्ली के ट्रामा सेंटर अस्पताल ले जाया गया था, वहां पर जाकर देखा तो भाई की मौत हो चुकी थी। फिलहाल वह थाने आए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं। हालांकि लड़ाई झगड़े की और मौत की क्या वजह रही इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं।
Fatehabad: फतेहाबाद में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी! आक्रोशित हुआ सिख समाज, कर डाली बड़ी मांग
एसीपी तिगांव पंकज कुमार ने बताया कि मृतक का नाम सतपाल उर्फ रामू (25) है। वह फरीदाबाद में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था। बीती रात ऑटो चालक से उसका झगड़ा हुआ। इस झगड़े में उसकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द से जल्द आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
माननीय प्रधानमंत्री के 9 दिसम्बर के पानीपत प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा…
देश की आर्थिक हालत ने लगातार सुधार किया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी अर्थव्यवस्था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yogeshwar Dutt: हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को आयोजित संत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police Couple: उत्तर भारत में प्रदूषण और खराब हवा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sacrilege in Fatehabad: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया स्थित…