India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Murdered : फरीदाबाद के चंदावली गांव में एक ऑटो ड्राइवर द्वारा युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। चंदावली गांव में ऑटो ड्राइवर और एक सवारी की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बस उसी को लेकर नशे में चूर ऑटो ड्राइवर ने सवारी के ऊपर बोतल से हमला कर दिया, जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई। इस पूरे मामले में शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रहे हैं।
वहीं इस पूरी घटना को लेकर जब मृतक के भाई भूपेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह किसी अन्य कंपनी में काम करते हैं। उन्हें सूचना मिली थी कि उनके भाई की हालत खराब है। सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे जब तक भाई को दिल्ली के ट्रामा सेंटर अस्पताल ले जाया गया था, वहां पर जाकर देखा तो भाई की मौत हो चुकी थी। फिलहाल वह थाने आए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं। हालांकि लड़ाई झगड़े की और मौत की क्या वजह रही इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं।
Fatehabad: फतेहाबाद में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी! आक्रोशित हुआ सिख समाज, कर डाली बड़ी मांग
एसीपी तिगांव पंकज कुमार ने बताया कि मृतक का नाम सतपाल उर्फ रामू (25) है। वह फरीदाबाद में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था। बीती रात ऑटो चालक से उसका झगड़ा हुआ। इस झगड़े में उसकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द से जल्द आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में…
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि की…
पटवारी व ग्राम सचिव क्षेत्र में बरतें निगरानी : उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया पुलिस विभाग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन…
एफएमडीए के अधिकारियों की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold-Silver Price : बीते कई दिनाें से सर्राफा बाजार में…