होम / फरीदाबाद : एक हफ्ते का लॉकडाउन आगे बढ़ने से स्कूल खूलेगे या नहीं

फरीदाबाद : एक हफ्ते का लॉकडाउन आगे बढ़ने से स्कूल खूलेगे या नहीं

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 14, 2021

फरीदाबाद/सुधीर शर्मा

प्रदेश ने एक हफ्ते यानी 21 जून तक के लिए लॉकडाउन आगे बढ़ाया गया है.  हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जारी पाबन्दियों को फिर आगे बढा दिया है. इस बीच सभी को काफी हद तक छूट दी गई है. जिसको लेकर अब स्कूल संचालक भी अपनी तैयारी पूरी कर रहे है और को स्कूलों को वापस खोलने की इच्छा जहीर कर रहे है. लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर अभिभावकों का भी यह मानना है की सरकार को स्कूलो को पहले की तरह शुरू करना चाहिए लेकिन हिदायतों के साथ, लेकिन कुछ अभीभावकों  और छात्रों में अब भी कोरोना और उसकी तीसरी लहर का डर बरकरार है.

स्कूल सुचारु करने को लेकर जब अभिभावकों की राय ली गई तो मिली जुली प्रतिक्रिया देते हुए उनका कहना था कि सरकार के आदेश पर बच्चों की ऑनलाईन कक्षाएं ली जा रही हैं और वह उसी से संतुष्ट है अभिभावकों का कहना है पहले बच्चों का स्वास्थ्य है फिर बाकि सब, लेकिन कुछ अभिभावको का यह भी कहना है कि बच्चे अब घर में बोर हो रहे है कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सरकार सभी स्कूल को खोलने के आदेश जारी करे तो हमें अपने बच्चों को स्कूल भेजने में कोई आपत्ति नहीं है.छात्रों का मानना है कि कोरोना का खौफ अभी टला नहीं है, स्वास्थ्य को देखते हुए अभी घर पर ही ऑनलाईन कक्षाएं ठीक है. लेकिन कुछ छात्रों ने कहा कि कब तक हम घर में पढ़ेंगे स्कूल खुलने ही चाहिए और सुरक्षा के तहत कड़े नियम लागु होने अनिवार्य होने चाहिए.

निजी स्कूल संचालक दीपक यादव का मनना है कि उनका स्कूल इस महामारी के दौर में भी बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हे हर वो सुविधा पर्दान कर रहा है. जिससे बच्चें घर पर ही अपनी पढ़ाई सुचारु रख सके.  सरकार को चाहिय की वो पहले हर बच्चे का टीकककरण का प्रबंध  करें फिर स्कूल खोलने पर निर्णय ले.

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT