होम / फरीदाबाद: पेटेंट फ्री वैक्सीन का र्संकल्प कार्यकम

फरीदाबाद: पेटेंट फ्री वैक्सीन का र्संकल्प कार्यकम

• LAST UPDATED : June 22, 2021

फरीदाबाद/सुधीर शर्मा

फरीदाबाद में अलग अलग 25 जगहों पर पेटेंट फ्री वैक्सीन र्संकल्प कार्यकमों का आयोजन किया है। स्वदेशी जागरण मंच फरीदाबाद ने आज विश्व जागृति दिवस के रूप में फरीदाबाद के बी के चौक सहित अन्य संस्थाओं से जुड़े लगभग 300 कार्यकर्ताओं ने कोविड वैक्सीन को सर्व सुलभ बनाने के लिए इसे पेटेंट मुक्त करने के लिए पोस्टर्स और बैनर हाथ में लेकर इसमें भाग लिया है.

फरीदाबाद के जंतर मंतर के बी के चौक पर कोरोना महामारी में जोरदार प्रदर्शन किया गया है. इस अवसर पर बी के चौक पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए स्वदेशी जागरण मंच के विभाग से सह संयोजक कुणाल राज गोयल ने WHO और WTO का जोरदार विरोध करते हुए मांग की-  की कोरोना की वैक्सीन को पेटेंट फ्री किया जाए ताकि अन्य छोटी कम्पनियां और छोटे देश इस वैक्सीन को आसानी से बना पाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह वैक्सीन मिल पाए ताकि इस कोरोना को हराया जा सके.

मंच के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख सतेन्द्र सौरोत ने कहा कि वैश्विक मानवता आज कोविड-19 के रूप में एक अभूतपूर्व संकट और त्रासदी का सामना कर रही है. अभी दुनियाँ में केवल 20 प्रतिशत लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगवाई गई है, इसलिए कोरोना वैक्सीन को पेटेंट फ्री किया जाए ताकि जो भी कंपनियां वैक्सिन बनाने में सक्षम है वह वैक्सीन बना पाए साथ ही सरकार को उन्हें कच्चा माल भी उपलब्ध करवाना चाहिए.

इससे ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन बनेगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह कोरोना वैक्सीन लग पाएगी. वहीं उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को कोरोना के नियमो का पालन करते रहना चाहिए तभी हम कोरोना पर विजय पा सकते है.

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024: CM सैनी की कोशिशे नहीं हुई नाकाम, यह बड़े नेता हुए राजी, लिया नामांकन वापस
Kalka Assembly Constituency : हमारी सोच कालका को नंबर वन बनाना : शक्ति रानी शर्मा
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बागियों को मनाने की आखिरी कोशिश, दीपेंद्र हुड्डा और नायब सैनी खेल सकते हैं यह बड़ा दाव
Congress Internal Strife : कांग्रेस परिवारवाद और दलित विरोध के आरोपों से अछुती नहीं, कुमारी सैलजा की अनदेखी से भी समर्थक हताश
Haryana Assembly Election: महिलाओं को 3000, बुजुर्गों के लिए भी इंतजाम! ऐसा होगा हरियाणा में कांग्रेस का घोषणा पत्र
Controversial Statement: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश के विवादित बयान पर लोगों का फूटा गुस्सा, 5 गांवों ने लिया ये बड़ा फैसला
Special Training Centers : जानिए प्रदेश में ड्रॉप आउट 31068 बच्चों के लिए बनाए जाएंगे इतने सेंटर
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox