फरीदाबाद/सुधीर शर्मा
फरीदाबाद में अलग अलग 25 जगहों पर पेटेंट फ्री वैक्सीन र्संकल्प कार्यकमों का आयोजन किया है। स्वदेशी जागरण मंच फरीदाबाद ने आज विश्व जागृति दिवस के रूप में फरीदाबाद के बी के चौक सहित अन्य संस्थाओं से जुड़े लगभग 300 कार्यकर्ताओं ने कोविड वैक्सीन को सर्व सुलभ बनाने के लिए इसे पेटेंट मुक्त करने के लिए पोस्टर्स और बैनर हाथ में लेकर इसमें भाग लिया है.
फरीदाबाद के जंतर मंतर के बी के चौक पर कोरोना महामारी में जोरदार प्रदर्शन किया गया है. इस अवसर पर बी के चौक पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए स्वदेशी जागरण मंच के विभाग से सह संयोजक कुणाल राज गोयल ने WHO और WTO का जोरदार विरोध करते हुए मांग की- की कोरोना की वैक्सीन को पेटेंट फ्री किया जाए ताकि अन्य छोटी कम्पनियां और छोटे देश इस वैक्सीन को आसानी से बना पाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह वैक्सीन मिल पाए ताकि इस कोरोना को हराया जा सके.
मंच के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख सतेन्द्र सौरोत ने कहा कि वैश्विक मानवता आज कोविड-19 के रूप में एक अभूतपूर्व संकट और त्रासदी का सामना कर रही है. अभी दुनियाँ में केवल 20 प्रतिशत लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगवाई गई है, इसलिए कोरोना वैक्सीन को पेटेंट फ्री किया जाए ताकि जो भी कंपनियां वैक्सिन बनाने में सक्षम है वह वैक्सीन बना पाए साथ ही सरकार को उन्हें कच्चा माल भी उपलब्ध करवाना चाहिए.
इससे ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन बनेगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह कोरोना वैक्सीन लग पाएगी. वहीं उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को कोरोना के नियमो का पालन करते रहना चाहिए तभी हम कोरोना पर विजय पा सकते है.