प्रदेश की बड़ी खबरें

फरीदाबाद : ईएसआईसी और कोविड मृतकों के लिए शुरू की पेंशन स्कीम ..

W:\HARYANA\ASSIGNMENT\JUNE\24 JUNE\2406_FARIDABAD_ESIC SCHEME

फरीदाबाद /सुधीर शर्मा

फरीदाबाद सरकार ने एम्प्लाइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ईएसआईसी) मे आने वाले और कोविड मृतकों के आश्रितों के लिए ईएसआई ने पेंशन स्कीम शुरू की है.कोविड से जान गवाने वाले लोगो के आश्रित ईएसआई कार्यालय में संपर्क कर 1 सप्ताह के अंतर्गत पेंशन पा सकेंगे. इस पेंशन स्कीम के तहत मृतक व्यक्ति द्वारा अर्जित आयका 90% तक पेंशन के रूप में दिया जाएगा.

फरीदाबाद में ईएसआईसी के हरियाणा के रीजनल डायरेक्टर ने कहा कि कोविड-19 से हुई मौत के मामलों में ईएसआई कारपोरेशन ने लोगों की मदद के लिए यह स्कीम शुरू की है. इसके तहत जो नौकरीपेशा लोग ईएसआईसी के अंतर्गत कवर थे और उनका कोविड से देहांत हो गया है, उन लोगों के लिए यह स्कीम लाई गई है. रीजनल डायरेक्टर ने बताया की अगर किसी शख्स की तनख्वाह 20 हजार थी तो उसके आश्रितों को उस तनख्वाह का 90% यानी ₹18000 प्रतिमाह दिया जाएगा.


इसके लिए मृतकों के आश्रितों को बेहद मामूली सी जानकारी जैसे उनका डेथ सर्टिफिकेट, कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट और अगर वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं तो उसकी डिस्चार्ज स्लिप जैसे दस्तावेज लेकर हरियाणा के प्रत्येक जिले में बने ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क करना होगा.  दस्तावेज पूरे होने पर 1 सप्ताह के भीतर ही आश्रितों को खाते में यह रकम प्रतिमाह भेजी जाएगी. जिससे कि कोविड-19 मौतों से परिवार को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकेगा.

 

 

 

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Haryana State Election Commission : मतदाता सूचियों को तुरंत कराया जाए अपडेट, अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को  

राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…

3 hours ago

Sapna Choudhary : स्टेज पर गिरीं सपना चौधरी, फिर भी जारी रखा धमाकेदार डांस, वायरल हो रहा वीडियो

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त…

3 hours ago