तिगांव विधानसभा से लोकप्रिय विधायक राजेश नागर ने आज सेक्टर 28 मदर डेयरी बूथ में त्रिवेणी पौधारोपण किया है। विधायक ने पौधा लगाने के बाद वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं को उन त्रिवेणी पौधों को बड़ा करने तक की जिम्मेदारी सौंपी है।
विधायक राजेश नागर का कहना है कि त्रिवेणी पौधे औषधि के रूप में प्रयोग किया जाते है, और जिस तरह से करोना काल में भारी ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली उसको मध्य नजर रखते हुए पौधे लगाने का कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। विधायक राजेश नागर ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि हमें अपने भारतीयों पर गर्व है और जिस तरह से भारत के खिलाड़ी लगातार टोक्यो में ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने का काम कर रहे हैं। इससे हमारे भारत देश को पूरे विश्व पटल पर नाम रोशन हो रहा है। हमें ऐसे खिलाड़ियों पर गर्व है। इस मौके पर विधायक ने किसान आंदोलन के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के लिए दरवाजे सदैव खुले थे और आज भी खुले हैं। सेक्टर 28 मदर डेयरी बूथ का है जहां पर थे तिगांव के लोकप्रिय विधायक राजेश नागर ने लोगों के साथ मिलकर पौधे लगाए और साथ ही साथ लोगों को पौधा लगाने के प्रति जागरूक भी किया।