होम / Faridabad SI Arrests : दारोगा ले रहा था इतने लाख की रिश्वत, दबोचा, जानें इस मामले में कर रहा था डिमांड

Faridabad SI Arrests : दारोगा ले रहा था इतने लाख की रिश्वत, दबोचा, जानें इस मामले में कर रहा था डिमांड

• LAST UPDATED : November 22, 2024
  • हरियाणा की पुलिस एक बार फिर हुई शर्मसार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad SI Arrest : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में खाकी पर दाग लगे हैं। जी हां, साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम (ACB) ने रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है। वहीं मामले में ट्रैप के दौरान एक सब-इंस्पेक्टर फरार हो गया। जी हां, यह फरीदाबाद साइबर थाने से जुड़ा यह केस है। यहां एक सब-इंस्पेक्टर जिसका नाम अर्जुन सिंह  है वह साइबर क्राइम से जुड़े हुए एक मामले में लाखों रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने साढ़े 12 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। आरोपियों की गाड़ी से एसीबी की टीम ने सात लाख की राशि बरामद की है।

Faridabad SI Arrests : मामले में एक पूरी नजर

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद सेक्टर-17 साइबर थाने में एक सब-इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह तैनात था। उसने एक साइबर फ्रॉड के मामले में आरोपी को जमानत कराने का लालच दिया और उसके बदले में पैसों की डिमांड की। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि एनआईटी थाने में उस पर और उसके दोस्त विशाल पर केस दर्ज है। इस पर एसीबी ने ट्रैप लगा आरोपियों को 12.50 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Pollution Control Certificate : हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण पर सरकार की सख्ती, पॉल्यूशन कंट्रोल प्रमाणपत्र के लिए आपको करना होगा ये काम   

गाड़ी से और भी राशि मिलने से कई सवाल भी उठ रहे

इतना ही नहीं, इस दौरान आरोपियों की गाड़ी से अलग से 7,00,000 रुपए की राशि भी बरामद हुई। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आरोपी अन्य मामलों में भी उगाही करते रहे हैं। साथ ही बड़ा सवाल यह भी है कि सरकारी नौकरी में सैलरी मिलने के बाद भी पुलिस कर्मचारियों ने अपना इमान बेच दिया। कुछ भी हो हरियाणा में एक बार फिर खाकी दागदार हुई है।

Big Action Against Liquor Smugglers : अवैध शराब से भरा कैंटर पकड़ा, अंग्रेजी शराब की 100 पेटी बरामद

Bhiwani News : देशभर में कर चुके 58 लाख का फ्रॉड, आरोपी जीते थे लग्जरी लाइफ, ऐसे आए धरपकड़ में