होम / Faridabad Train Rape Case : चलती ट्रेन में हुआ बच्ची से रेप, ऐसे हुआ खुलासा

Faridabad Train Rape Case : चलती ट्रेन में हुआ बच्ची से रेप, ऐसे हुआ खुलासा

BY: • LAST UPDATED : January 2, 2024

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Faridabad Train Rape Case, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला फरीदाबाद निवासी एक बच्ची के साथ चलती ट्रेन में रेप किए जाने का मामला सामने आया है।

जी हां, यह वारदात गोमती एक्सप्रेस में की गई। इसका खुलासा तब हुआ जब उसने एक बच्चे को जन्म दिया। वहीं लखनऊ जीआरपी ने कार्रवाई को फरीदाबाद पुलिस को केस भेज दिया है। फिलहाल नाबालिग के बच्चे को पंचकूला बाल संरक्षण गृह में भेजा गया है।

गोमती एक्सप्रेस की अपर बर्थ में हुआ रेप

पुलिस को जानकारी देते हुए नाबालिग की मां ने बताया कि यह पूरी घटना 2022 की है जब बच्ची मां के साथ गोमती एक्सप्रेस में अमेठी से फरीदाबाद आ रही थी। ट्रेन में काफी भीड़ होने के चलते उसने बेटी को मां ने सबसे ऊपर वाली सीट पर बिठा दिया। इस दौरान वहां पहले से एक लड़का लेटा था।

देर रात को ही आरोपी युवक ने उसकी बेटी के साथ रेप किया। काफी महीनों तक अक्सर उसे पेट में दर्द रहता था।दर्द सामान्य समझकर ईनो पी लेती थी लेकिन पेट पर भारीपन अक्सर रहता था।

अस्पताल के बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया

10 जून, 2023 को बच्ची के पेट में तेज हुआ तो तुरंत उसे परिजन ESI अस्पताल लेकर गए जहां बाथरूम में अचानक बच्ची ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया। इस कारण सभी के होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें : Online Fraud : चरखी दादरी में ऑनलाइन मंगवाए थे आईफोन, बॉक्स में यह निकला

यह भी पढ़ें : Cold Weather : हरियाणा-पंजाब के कई हिस्सों में सर्दी का सितम जारी

यह भी पढ़ें : Ayodhya Bus Service : हरियाणा के 3 जिलों से चलेंगी अयोध्या के लिए बसें : मूलचंद शर्मा

Tags: