होम / Faridabad: बच्चे दो ही अच्छे, छोटा परिवार सुखी परिवार…

Faridabad: बच्चे दो ही अच्छे, छोटा परिवार सुखी परिवार…

• LAST UPDATED : July 9, 2021

फरीदाबाद

फरीदाबाद  मे आज जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री और भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. फाउंडेशन के लोगों का कहना है कि पिछले 7 वर्षों से लगातार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर संघर्ष जारी है और आगे भी ऐसा ही जारी रहेगा.

जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं हुआ तो देश में गृहयुद्ध जैसे हालात बन जाएंगे. इसलिए सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना चाहिए.फाउंडेशन के सभी सदस्यों का कहना है कि वह लोग पिछले 7 वर्षों से देश के सभी जिले और गांव में जाकर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक करने में लगे हुए है और लोगों को समझा भी रहे हैं. दो से ज्यादा बच्चे ना करें,  छोटा परिवार सुखी परिवार का नारा देते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, और इस फाउंडेशन के सभी सदस्य अपने सभी जिलों में इस कार्य में लगे हुए हैं और सरकार से भी यह मांग है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को जल्द से जल्द लागू करें नहीं तो यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा.