होम / पृथला के चंदावली में पहला डिजिटल पार्क, सीएम ने किया उद्घाटन

पृथला के चंदावली में पहला डिजिटल पार्क, सीएम ने किया उद्घाटन

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 8, 2020

पृथला/राजेंद्र दहिया

पृथला के गांव चंदावली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करीब 6 करोड़ की लागत से बनाए गए पार्क, सरोवर और गेट का उद्घाटन किया. हरियाणा का पहला डिजिटल पार्क पृथला के गांव चंदावली में बनाया गया है। ये पार्क में सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा है.

सुरक्षा की दृष्टि से इस पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. मधुर संगीत के लिए म्यूजिक सिस्टम का भी इंतजाम है। यहां हर्बल पौधे लगाए गए हैं.

पृथला दौरे में सीएम मनोहर लाल ने एक भव्य द्वार का भी उद्घाटन किया गया. इसके अलावा ग्राम चंदावली में ही बनाए गए राधिका सरोवर का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया। इस मौके पर पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने बताया कि आज मुख्यमंत्री पृथला में पहुंचे हैं और उनका यहां पर भव्य स्वागत किया गया साथ ही करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को उद्घाटन भी उन्होंने किया है और उनके कार्यालय पर भी पहुंच कर उन्होंने आशीर्वाद दिया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, पृथला के विधायक नयन पाल रावत, हथीन से विधायक प्रवीण डागर, विधायक सीमा त्रिखा और तिगांव से विधायक राजेश नागर भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT