India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farm Owner Murdered : ददलाना गांव में गत दिनों तेजधार हथियार से किये गए हमले में गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने रविवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सदर थाना पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में रामलाल पुत्र स्वर्गीय सूरजा नंबरदार ने बताया था कि उसका भाई कुलदीप 22 मई की रात को खेत में ट्यूबवेल चलाकर घर आ रहा था। रास्ते में उनके खेत में काम करने वाले सुखबीर वासी हाबड़ी जो परिवार के साथ गांव में ही रहता है को कुलदीप ने ट्यूबवेल पर जाने के लिए बोला तो अमित पुत्र सुखबीर, कृष्ण पुत्र सुखबीर, सुखबीर और उसकी पत्नी सुदेश ने कुलदीप पर जानलेवा हमला कर दिया।
अमित ने खुदाले से उसके सिर पर जोरदार हमला कर दिया। जिससे कुलदीप को सिर पर गहरी चोट लग गई। कृष्ण ने लोहे की पाइप से कमर और सुखबीर व उसकी पत्नी ने लाठी डंडों से कुलदीप के मुंह पर चोटें मारी। उसके भाई कुलदीप ने अपने बचाव के लिए जोर-जोर से आवाज लगाई। शोर सुनकर पड़ोसी रविंद्र पुत्र खेम सिंह व अश्विनी पुत्र तेजपाल मौके पर पहुंचे। सभी हाथ में हथियार लिए हुए थे तभी अमित व दो-तीन अन्य लोग हथियार के साथ मौके से भाग गए थे।
सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुखबीर, अमित, कृष्ण, सुदेश और दो-तीन अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। कुलदीप को इलाज के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसने रविवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घायल कुलदीप ने इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। सभी आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : CCTV Camera Missing From Polling Booth : भिवानी के पोलिंग बूथ में लगा सीसीटीवी कैमरा मिला गायब, पुलिस को दी शिकायत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Session 3rd Day : हरियाणा विधानसभा सत्र का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Benefits: हरियाणा के नूंह जिले के मरोड़ा और खानपुर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Population: हरियाणा में दो वर्षों के भीतर गरीबों की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bahadurgarh AQI : देश के प्रदूषित राज्यों में हरियाणा का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij: हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने हाल…
लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले सामने आते हैं। लेकिन राजस्थान और हरियाणा ऐसे…