होम / Hisar Farmer Suicide : कीटनाशक पीकर किसान ने की आत्महत्या, ये..परेशानी बनी आत्महत्या की वजह  

Hisar Farmer Suicide : कीटनाशक पीकर किसान ने की आत्महत्या, ये..परेशानी बनी आत्महत्या की वजह  

• LAST UPDATED : November 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Farmer Suicide : हिसार की उकलाना नई अनाज मंडी में भीखे वाला निवासी एक किसान ने कीटनाशक पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, वहीं इस मामले में परिजनों ने बताया कि मृतक किसान रामभगत पिछले कई दिनों से बिजाई के लिए डीएपी खाद न मिलने से काफी परेशान चल रहा था।

बुधवार को अनाज मंडी में किसान द्वारा कीटनाशक पिए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राम भगत को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल उकलाना में भेजा, यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत  हुए उसे बरवाला रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों से रामभगत को मृत घोषित कर दिया।

Hisar Farmer Suicide : खाद के लिए कई दिनों से चक्कर काट रहा था

जानकारी मुताबिक़ मृतक के परिवार से रणधीर सिंह उर्फ भीरा ने बताया कि रामभगत डीएपी खाद ना मिलने से परेशान था। वह खाद के लिए कई दिनों से चक्कर काट रहा था लेकिन खाद नहीं मिली। काफी दिन पहले उसने खेत में पानी लगाया था और जमीन सूख रही थी।

किसान की उकलाना में आढ़त है, डीएपी ना मिलने के कारण उसने कीटनाशक दवाई पी ली। मृतक राम भगत के पिता की पहले मृत्यु हो चुकी है और उसकी चार बहनें विवाहित है। अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ खेती करके अपना जीवन व्यतीत कर रहा था। मृतक राम भगत के पास लगभग दो एकड़ जमीन है।

CM Nayab Saini से एसवीएसयू कुलपति ने की मुलाकात, सीएम ने स्किल इको सिस्टम को व्यापक तथा प्रभावी बनाने पर दिया ज़ोर  

Jitendra Baghel : “मेरा पहला लक्ष्य रहेगा कि मैं हरियाणा”.., सहप्रभारी पद की नियुक्ति पर जानें क्या बोले जितेंद्र बघेल ?