होम / Farmer Khap Protest Updates : आश्वासन के बाद खाप पंचायत ने दिल्ली-रोहतक हाईवे खाेला

Farmer Khap Protest Updates : आश्वासन के बाद खाप पंचायत ने दिल्ली-रोहतक हाईवे खाेला

• LAST UPDATED : June 14, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Farmer Khap Protest Updates, चंडीगढ़ : हरियाणा में खाप पंचायत-किसानों द्वारा बहादुरगढ़ में दिल्ली-रोहतक हाईवे पर सुबह जाम लगाया गया था। जिसे फिलहाल खोल दिया गया है। झज्जर के DC शक्ति सिंह ने भरोसा दिया कि 3 दिन के भीतर उनकी सरकार से बात कराई जाएगी। मालूम रहे कि पहले प्रदर्शनकारी कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर बैठे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।

मालूम रहे कि अब भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और कर्ज माफी सहित कई मसलों को लेकर खाप पंचायतें उग्र हो गई हैं। इसीकारण आज खाप पंचायतों ने हरियाणा बंद का ऐलान किया था। इस दौरान दिल्ली का दूध और पानी भी बंद करने की बात कही गई थी।

प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी

हरियाणा बंद के ऐलान के कारण पूरे प्रदेश में सुरक्षा कड़ी की गई थी। जिन जिलों में बंद का असर अधिक दिखने के आसार थे, उनमें अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी ताकि बड़ी हनहोनी न हो सके। आज के बंद में खाप, किसान के अलावा विभिन्न राजनीतिक दल भी शामिल हो सकते हैं।

जानिए इतने सूत्रीय कमेटी करेगी सरकार से बातचीत

आपको बता दें कि आज यानि 14 जून को हरियाणा बंद के बाद 18 जून को भी भारत बंद ऐलान पहले से ही तय है जिसके लिए अलग-अलग प्रदेशों के खाप प्रतिनिधियों, संगठनों, व्यापार मंडलों और राजनीतिक दलों से आह्वान किया गया है। 25 सूत्रीय मांगो को लेकर 21 सदस्यों की एक कमेटी भी गठित की जा चुकी है। एमएसपी, कर्ज माफी और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के मुद्दे पर यही 21 सदस्यीय कमेटी सरकार से बातचीत करेगी।

यह भी पढ़ें : Farmers Withdraw Protest : अब 6400 रुपए प्रति क्विंटल बिकेगी सूरजमुखी की फसल, किसानों ने धरना किया समाप्त

यह भी पढ़ें : DA Hike : हरियाणा के कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ा

यह भी पढ़ें : Haryana Band Live Updates : खाप पंचायत-किसानों ने दिल्ली-रोहतक हाईवे किया जाम

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

PM Modi Rally: गोहाना में PM Modi के लिए तैयारियां हुईं तेज, बड़े मंच की करी गई व्यवस्था, बीजेपी रंग में रंगेगा हरियाणा
Haryana Assembly Election: ‘गुरुग्राम को देंगे मेट्रो की सौगात’, BJP प्रत्याशी मुकेश शर्मा का क्षेत्र के लोगों से बड़ा वादा
Manohar Lal Khattar: किसानों के विरोध की आड़ में सरकार को…., खट्टर ने बताई कांग्रेस की चुनावी साजिश
Ganaur Assembly Constituency : कुलदीप शर्मा के लिए बन चुका जबरदस्त माहौल, लोग बोले हुड्डा और कुलदीप शर्मा की जोड़ी तोड़ेगी जीत के सारे रिकॉर्ड
Bhupinder Hooda ने सोनीपत में सुरेंद्र पंवार के लिए की वोट की अपील, कहा कोर्ट ने न्याय मिल गया, अब न्याय करने की जनता की बारी 
Union Education Minister Dharmendra Pradhan ने कहा अनिल विज हमारे एक आइकन है, मैं विज से बहुत प्रभावित हूं
CM Nayab Singh Saini ने एक्स हैंडल से कांग्रेस की दलित विरोधी मानसिकता पर किया प्रहार
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox