India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurnam Singh on Farmers Protest : किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने दो टूक शब्दों में कहा कि बिना बुलावे के वो किसान आंदोलन में नहीं जाएंगे। सिर्फ बाहर से नैतिक समर्थन देंगे। किसान नेता यह भी बोले कि सभी जत्थेबंदियां इकट्ठा होकर आंदोलन करती तो सरकार पर भी दबाव पड़ता। किसान नेता चढूनी की सलाह है कि सरकार को बातचीत कर पूरे मसले का हल निकालना चाहिए।
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान नेता सरवन पंडेर व ढलेवाल गुट के नेताओं से बात हुई थी लेकिन वह अपनी हठधर्मिता पर लगातार अड़े हैं। एक बार फिर पुन: दो टूक शब्दों में कहा कि बिना बुलावे के वो इस किसान आंदोलन में दाखिल नहीं हाेंगे। हां इतना जरूर है कि नैतिक समर्थन रहेगा।
Shambhu Border: शंभू बॉर्डर परपुलिस ने किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान पर भी उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे लग रहा है कि भाजपा के किसी नेता के साथ उनकी अनबन हुई है, इसीलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं। इससे पहले वह कहां थे, पहले उन्होंने किसानों की सुध क्यों नही ली नोएडा में चल रहे किसानों को आंदोलन को लेकर कहा कि किसानों की मांगे हैं सरकार को मनाना चाहिए उनको मुआवजा देना चाहिए हम उनका समर्थन करते हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News For Farmers : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण…
स्वतंत्र भारत की गीता है संविधान : मनोहर लाल केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बोले, देश निर्माण…
मैकॉले पद्धति को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से बदलना पीएम मोदी की ऐतिहासिक पहल :…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Shruti Choudhary : हरियाणा की महिला एवं बाल विकास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : करनाल में लगातार वारदातें बढ़ती हुई नजर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : शहर के हाईवे व अन्य जगहों पर गार्डन…