India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh Dallewal: किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। वहीँ किसान नेता डल्लेवाल भी इस समय अपनी जिद पर अड़े हैं और आमरण अनशन ना छोड़ने की बात कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरियाणा में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं। इस बीच उनकी तबीयत काफी लंबे समय से खराब चल रही है वहीँ अब जाकर उनकी हालत काफी खराब होने लगी है। उनकी सेहत को लेकर किसान नेता और डॉक्टरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता लखविंदर सिंह औलख और अभिमन्यु कोहाड़ ने जानकारी दी कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की इच्छा के अनुसार उन्हें अस्पताल नहीं ले जाने दिया जाएगा।
किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर पीछे ना हटने की कसम खाए बैठे हैं। इस दौरान किसानों का कहना है कि अगर ऐसी कोई भी कोशिश होगी तो उसका विरोध होगा। वो स्टेज के पास ही अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे। डॉक्टर्स की टीम के अनुसार जगजीत सिंह की हालत काफी खराब नजर आ रही है। डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी है। वो हाथ नहीं उठा पा रहे हैं और आँखें भी बंद है। ऐसे में डॉक्टर्स उनको लगातार सलाह दे रही हैं कि अनशन यहीं रोक दें ।
Former CM Om Prakash Chautala के निधन पर हरियाणा सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक किया घोषित
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को सलाह देते हुए कहा कि डल्लेवाल के स्वास्थ्य का ख्याल रखना पंजाब सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है और ज़रूरत पड़े तो सरकार तुरंत उन्हें धरना स्थल के पास बने अस्थायी हॉस्पिटल में शिफ्ट करे। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इरोम शर्मिला का उदाहरण देते हुए कहा था कि वो 10 साल तक मेडिकल सुपरविजन में प्रदर्शन करती रहीं। उसी तरह डल्लेवाल स्वास्थ्य निगरानी में प्रदर्शन जारी रख सकते हैं।
ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद सभी दिग्गज नेता काफी उदास नजर आए। वहीँ हरियाणा की सियासत में ही एक निराशा का माहौल बना हुआ है। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने ओपी चौटाला के निधन पर दुःख भी जताया। इस दौरान उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ट्वीट कर उनके लिए मनोकामना की। आपकी जानकारी के लिए बता दें, जगदीप धनखड़ ने ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि भी दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ओपी चौटाला का निधन अत्यंत दुखदाई है। उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि दशकों से उनके परिवार के साथ आत्मीय संबंध रहे हैं ।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला का राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई…
हरियाणा के पिंजौर में एक ऐसी घटना हुई जो काफी हैरान कर देने वाली है।…
हाल ही में कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता ओम प्रकाश धनकड़ के बेटे के साथ…
क्रिसमस आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में लोग खुशियां मनाने के…
अकसर ऐसा होता है कि छोटी सी लापरवाही से ही बड़ा हादसा हो जाता है।…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन की खबर से पूरे हरियाणा में…