होम / Farmer Protest Live : शंभू बॉर्डर पर फिलहाल शांति, रविवार तक किसान आगे नहीं बढ़ेंगे

Farmer Protest Live : शंभू बॉर्डर पर फिलहाल शांति, रविवार तक किसान आगे नहीं बढ़ेंगे

• LAST UPDATED : February 17, 2024
  • पंधेर बोले-एमएसपी की कानूनी गारंटी पर बने अध्यादेश

  • हरियाणा में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे

India News (इंडिया न्यूज़), Farmer Protest Live, चंडीगढ़ : शंभू बॉर्डर पर केंद्र और किसानों की आगामी मीटिंग के चलते अभी किसान शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ेंगे। आज यानि शनिवार को स्थिति शांत है। वहीं हरियाणा में किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।

पत्रकारों से रू-ब-रू हुए पंधेर

इस दौरान शंभू बॉर्डर पर किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर पत्रकारों से रू-ब-रू हुए और कहा कि केंद्र एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने पर अध्यादेश तुरंत ले आना चाहिए। मेरा मानना है कि सरकार गंभीरता से उपभोक्ता और उत्पादक पर ध्यान केंद्रित करे और कॉरपोरेट पर थोड़ा कम ध्यान दे तो इस मामले को आसानी से सुलझाया जा सकता है।

आज शंभू बॉर्डर पर कोई तनातनी तो नहीं हो रही लेकिन किसान नेता मंच से लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। मंच पर कई किसानों को बोलने का मौका दिया जा रहा है। सुबह से लगातार लंगर जारी है। महिला वर्ग भी बॉर्डर पर पहुंचा हुआ है और किसानों के लिए भोजन तैयार कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest’s Effects : आंसू गैस के गोलों के कारण शंभू बार्डर पर जहरीली हुई हवा

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : 10 लाख रुपए के ड्रोन पर पतंग भारी!

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox