India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Protest New Update : 13 फरवरी से किसान अपनी कई मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के शंभू बार्डर पर तैनात हैं। इस बॉर्डर के बंद रहने के कारण राहगिरों सहित अनेक व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्कीट पूरी तरह से ठप होती जा रही है। वहीं आपको बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों को 6 दिन बीत गए हैं इसके बाद भी हरियाणा सरकार की ओर से शंभू बॉर्डर नहीं खोला गया। 17 जुलाई को दिए आदेशों को पूरा एक सप्ताह हो जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर किसानों की तादाद बढ़ गई है। किसानों की संख्या बढ़ती देख हरियाणा पुलिस की ओर से भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ पुलिस ने वज्र वाहनों को भी बढ़ा दिया है।
इसके अतिरिक्त किसान 17 और 18 जुलाई को अम्बाला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर किसान नवदीप सिंह जलबेड़ा की रिहाई की मांग करेंगे। फिर 22 जुलाई को दिल्ली में किसानों ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक का अनुरोध किया है। उसके बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।
बता दें कि हाईकोर्ट ने सप्ताहभर पहले हरियाणा सरकार को शंभू बॉर्डर से बैरिकेड हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया हुआ है और वह समय खत्म होने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी उक्त बॉर्डर बंद करने के सरकार के फैसले को गलत करार दिया है।
वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि विपक्ष के पास मांग पत्र है और 22 जुलाई को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्ष के नेताओं के साथ किसानों की एक बैठक का अनुरोध किया गया है। जहां पर इस विषय में विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे।
यह भी पढ़ें : Union Power Minister Manohar Lal Khattar ने किया टिहरी बांध का निरीक्षण
यह भी पढ़ें : Cabinet Minister Manohar : एसटीएफ की तरफ से किए गए एनकाउंटर पर मनोहर लाल ने की सराहना