होम / Farmer Protest: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर टिकरी बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने लगाये 6 नए तम्बू

Farmer Protest: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर टिकरी बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने लगाये 6 नए तम्बू

BY: • LAST UPDATED : December 10, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Protest: हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस दौरान अपने इंतजामों को बढ़ाते हुए छह नए तम्बू और कैनोपी लगाए हैं, ताकि बॉर्डर पर बेहतर निगरानी रखी जा सके।

होटल की छत पर लगाया तम्बू

इसके अलावा, एक होटल की छत पर भी एक तम्बू लगाया गया है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। साउंड सिस्टम भी मंगवाए गए हैं, ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। हरियाणा पुलिस ने भी अपनी तरफ से सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। सेक्टर-9 बाइपास मोड पर कांटेदार तारों और बेरीकेड्स की रिजर्व व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी अनाधिकृत आंदोलन को रोका जा सके।

Shambhu Border: शंभू बॉर्डर पर लंबा जाम और आर्थिक नुकसान से आम लोग परेशान, समाधान का इंतजार

डीसीपी मयंक मिश्रा ने टिकरी बॉर्डर का दौरा कर सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया और पुलिस कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए लोहे के बैरिकेड्स और कंक्रीट के बैरिकेड्स के साथ बड़े कंटेनरों को भी सड़क किनारे खड़ा किया है, ताकि बिना अनुमति के दिल्ली जाने की कोशिश करने वाले किसानों को रोका जा सके।

आंदोलन के दौरान क्या हुआ

पिछले आंदोलन के दौरान, पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया था और अब एक बार फिर से किसान दिल्ली कूच का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, फिलहाल टिकरी बॉर्डर पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस जवानों को रिजर्व में रखा गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

International Gita Mahotsav : गीता जयंती के दिन उज्जैन व भोपाल में 5 हजार भक्तजन गीता पाठ कर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड :डा. मोहन यादव

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT