होम / Tractor March : किसानों व मजदूर संगठनों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

Tractor March : किसानों व मजदूर संगठनों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

BY: • LAST UPDATED : January 27, 2024
  • 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान

India News (इंडिया न्यूज़), Tractor March, चंडीगढ़ : प्रदेश के कई जिलों में विभिन्न मांगों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। जिला पानीपत में संयुक्त किसान मोर्चा और राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त नेतृत्व में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस 2024 को देश की एकता अखंडता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संकल्प सभा आयोजित कर नई अनाज मंडी से लेकर ट्रैक्टर, कार और मोटरसाइकिल परेड निकाली गई।

संयुक्त किसान मोर्चा और राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन, अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के संयुक्त आह्वान पर भाजपा सरकार की कथित किसान मजदूर कर्मचारी जन विरोधी और देश विरोधी नीतियों के खिलाफ 16 फरवरी भारत बंद और राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल का एलान किया गया।

किसान व मजदूर संगठनों की ओर से सोनीपत शहर में निकाला ट्रैक्टर मार्च
सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान व मजदूर संगठनों की ओर से शुक्रवार को शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। इसकी शुरुआत सेक्टर-23 से की गई। यह मार्च महलाना चौक, ककरोई चौक, गोहाना रोड आरओबी, गीता भवन चौक, देवीलाल चौक, पुरखास अड्डा, शनि मंदिर रेलवे अंडरब्रिज, छोटूराम चौक होते हुए लघु सचिवालय तक निकाला गया।

मार्च का नेतृत्व कर रहे डॉ. सत्यपाल रांगी, जयभगवान, ईश्वर सिंह दहिया ने बताया कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देने, किसानों से किए गए वादे पूरे करो, लखीमपुर खीरी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। ट्रैक्टर मार्च में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (एआईकेकेएमएस) , एआईकेएस , किसान मजदूर पंचायत , भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत) एआईयूटीयूसी, सीटू, एआईसीसीटीयू सहित अन्य संगठनों ने भाग लिया।

ईश्वर सिंह राठी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार किसान और मजदूरों की मांग तुरंत पूरी करें अन्यथा 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। इस दौरान रामफल दोदवा, रणबीर मलिक, बबला प्रधान, गांव भटाना जाफराबाद के सरपंच कवित, बिजेंद्र दहिया, भगत सिंह, वजीर, हंसराज राणा, राजकुमार राणा, हरिप्रकाश, आनंद शर्मा, शीलकराम मलिक, सूर्य प्रकाश भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Haryana Weather : प्रदेशभर में आज खिली धूप, ठंड से मिली राहत, शीत लहर जारी

यह भी पढ़ें : Haryana Electric Buses : हरियाणा रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसों की यहां से हो रही शुरुआत

यह भी पढ़ें : Hooda Targets : एफपीओ और फसल बीमा योजनाओें के नाम पर सरकार ने किए घोटाले : हुड्डा

Tags: