India News Haryana (इंडिया न्यूज), DAP Shortage : जींद के नरवाना में डीएपी खाद की कमी को लेकर शनिवार को किसानों ने लोहा मंडी गेट पर ताला जड़ दिया और सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि इस समय डीएपी की जरूरत है। इसलिए वह सुबह चार बजे मंडी में लाइन में लग जाते हैं और फिर भी उन्हें खाद की पर्ची नहीं मिल रही है। किसानों ने कहा कि प्रशासन व सरकार उन्हें पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाए।
ताला जड़े किसानों ने आरोप लगाया कि ब्लैक में खाद आसानी से मिल रहा है। जिसके साथ बीज की व दवाई जबर्दस्ती से दी जा रही है। खाद का कट्टा 1750 रुपये प्रति बैग दिया जा रहा है। दूसरी ओर नरवाना के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने किसानों को आश्वासन दिया था कि 15-20 दिनों में खाद की कमी नहीं रहेगी, लेकिन बुआई का समय बीतता जा रहा है और खाद नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसानों को कुछ समझ नही आ रहा है।
किसानों ने मंत्री कृष्ण बेदी से मांग की कि उनकी समस्या को दूर किया जाए। किसानों का कहना है कि नरवाना में 20 से 25 हजार बैग सिटी थाना के पीछे गोदामों में पड़ा हुआ है, लेकिन आवंटित नहीं किया जा रहा है। एसडीओ कृषि विभाग बलजीत लाठर ने कहा कि एक या दो दिन में खाद का रैक लगने वाला है। उसके बाद खाद की कमी नहीं रहेगी और किसानों को समझा बुझाकर भेज दिया गया है।
Panchayat Minister Krishna Lal Panwar ने किया धन्यवादी दौरा, युवाओं और महिलाओं के लिए किए ये..वादे
Kumari Selja ने भाजपा पर साधा निशाना..कहा भाजपा जश्न मनाने में मशगूल, किसान….मजबूर
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…