India News Haryana (इंडिया न्यूज), DAP Shortage : जींद के नरवाना में डीएपी खाद की कमी को लेकर शनिवार को किसानों ने लोहा मंडी गेट पर ताला जड़ दिया और सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि इस समय डीएपी की जरूरत है। इसलिए वह सुबह चार बजे मंडी में लाइन में लग जाते हैं और फिर भी उन्हें खाद की पर्ची नहीं मिल रही है। किसानों ने कहा कि प्रशासन व सरकार उन्हें पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाए।
ताला जड़े किसानों ने आरोप लगाया कि ब्लैक में खाद आसानी से मिल रहा है। जिसके साथ बीज की व दवाई जबर्दस्ती से दी जा रही है। खाद का कट्टा 1750 रुपये प्रति बैग दिया जा रहा है। दूसरी ओर नरवाना के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने किसानों को आश्वासन दिया था कि 15-20 दिनों में खाद की कमी नहीं रहेगी, लेकिन बुआई का समय बीतता जा रहा है और खाद नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसानों को कुछ समझ नही आ रहा है।
किसानों ने मंत्री कृष्ण बेदी से मांग की कि उनकी समस्या को दूर किया जाए। किसानों का कहना है कि नरवाना में 20 से 25 हजार बैग सिटी थाना के पीछे गोदामों में पड़ा हुआ है, लेकिन आवंटित नहीं किया जा रहा है। एसडीओ कृषि विभाग बलजीत लाठर ने कहा कि एक या दो दिन में खाद का रैक लगने वाला है। उसके बाद खाद की कमी नहीं रहेगी और किसानों को समझा बुझाकर भेज दिया गया है।
Panchayat Minister Krishna Lal Panwar ने किया धन्यवादी दौरा, युवाओं और महिलाओं के लिए किए ये..वादे
Kumari Selja ने भाजपा पर साधा निशाना..कहा भाजपा जश्न मनाने में मशगूल, किसान….मजबूर
कार्य प्रगति की समीक्षा सप्ताह में दो बार India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Teachers…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Water Chestnut Nutrition : सर्दियों के आते ही सिंघाड़ा मिलना…
लगातार बढ़ते अपराध के मामलों ने प्रदेश में डर का माहौल बना दिया है। वहीँ…
सर्दियों में खांसी-जुकाम जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ठंड के मौसम में शरीर कमजोर…
भारत के विभाजन से पहले पाकिस्तान भी भारत का हिस्सा था। उस समय हिंदू धर्म…
एक माह पूर्व ही परिवार ने शादी के लिए कराई थी मरम्मत India News Haryana…