India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gaurav Gautam: पलवल में 24 नवंबर को खेल मंत्री गौरव गौतम ने सहकारी चीनी मिल के 41वें गन्ना पिराई सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के बिना देश की तरक्की संभव नहीं है। उन्होंने किसानों को देश की रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कि जब किसान समृद्ध होगा, तभी देश भी समृद्ध होगा।
गौरव गौतम ने किसानों की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही मानना है कि जब किसान, गरीब, युवा और महिलाएं तरक्की करेंगे, तभी देश सही मायनों में प्रगति करेगा। इस अवसर पर होडल के विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन ने भी किसानों से कहा कि राज्य सरकार उनके हितों के लिए काम कर रही है और किसानों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने किसानों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा। उन्होंने बताया कि चीनी मिल में किसानों के लिए कैंटीन, विश्राम गृह, पानी की सुविधा, शौचालय और एलईडी टीवी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं। विशेष रूप से, मिल कैंटीन में किसानों को मात्र 10 रुपये में भोजन दिया जाता है।
इसके साथ ही, क्षेत्र में गन्ने की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। डीसी डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मिल को इस बार करीब 28 लाख कुंतल गन्ना मिल सकता है, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है।
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…