होम / Farmers’ Delhi Kooch Updates : किसानों का दिल्ली कूच का एक बार फिर ऐलान, 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर पर 101 किसान का जत्था आगे बढ़ेगा

Farmers’ Delhi Kooch Updates : किसानों का दिल्ली कूच का एक बार फिर ऐलान, 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर पर 101 किसान का जत्था आगे बढ़ेगा

BY: • LAST UPDATED : January 16, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers’ Delhi Kooch Updates : हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों ने एक बार फिर 21 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। जी हां, किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने घोषणा की है कि 101 किसान दिल्ली रवाना होंगे और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल खरीद की गारंटी का कानून नहीं बनाती।

Farmers’ Delhi Kooch Updates : केंद्र सरकार को चेतावनी

इस दौरान किसान नेता पंधेर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में MSP कानून लागू कराया जाएगा। उन्होंने इसे देशहित की मांग बताते हुए सरकार को वार्ता के लिए आगे आने को कहा। उन्होंने पुन: कहा कि किसानों ने इससे पहले भी तीन बार दिल्ली कूच का प्रयास किया था लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर रोक दिया था। किसान 11 महीनों से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं।

LNJP Hospital Rape: दिल्ली के अस्पताल में हुई ऐसी बर्बरता, जिसे जानकर आपकी कांप उठेगी रूह, बाथरूम में युवती को बनाया हवस का शिकार

डल्लेवाल का आमरण अनशन का 52वां दिन

उधर, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 52 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उनके समर्थन में ही 111 किसान अब अनशन कर रहे हैं।

केंद्र अब आंदोलन पर दबाव बनाने के लिए नए हथकंडे अपना रही

किसान नेता पंधेर ने 5 जनवरी 2022 की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा चूक के मामले में अब 25 किसानों को समन भेजे गए हैं। पंधेर ने इसे केंद्र सरकार का दबाव बताते हुए निंदनीय बताया और कहा कि किसानों पर हत्या की कोशिश का मामला जोड़ना अनुचित है।

Major Road Accident in Ambala : तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंदा, 3 की मौत, साहा-शहजादपुर नेशनल हाईवे-344 पर हुआ हादसा

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT