होम / Farmers Delhi March : शंभू बॉर्डर पर किसान बोले- अपनी जिद पर लगातार अड़ी हुई केंद्र और हरियाणा सरकार

Farmers Delhi March : शंभू बॉर्डर पर किसान बोले- अपनी जिद पर लगातार अड़ी हुई केंद्र और हरियाणा सरकार

BY: • LAST UPDATED : December 14, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Delhi March : एक बार फिर किसानों द्वारा हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए आगे बढ़ना शुरू हो गए हैं। बता दें कि 101 किसानों का जत्था 12 बजे से आगे बढ़ा है लेकिन उन्हें रोकने के लिए अंबाला में हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें रोकने के कड़े बंदोबस्त किए हुए हैं। बॉर्डर पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए हुए हैं।

Farmers Delhi March : पहले कहा गया था कि किसान पैदल आएं

इसी बीच किसान नेता हरभजन सिंह ने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार लगातार अपनी जिद पर अड़ी हुई है।लगातार हरियाणा और केंद्र सरकार किसानों को दरकिनार कर रही है। पहले कहा गया था कि किसान पैदल दिल्ली की ओर आएं, लेकिन जब किसान पैदल आगे बढ़े तो उन पर आंसू गैस के गोले दागे गए।

इंटरनेट सुविधा की बंद

वहीं आपको फिर बता दें कि किसी भी तरह से हालात खराब न हों, इसको लेकर अंबाला के 12 गांवों में डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। फिलहाल ये सेवाएं 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी और इसे आगे भी बढ़ाया जा सकात है। इस बारे में आदेश हरियाणा गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा ने जारी किए हैं।

Farmers Protest: देर रात खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे मशहूर गायक बब्बू मान, जगजीत सिंह डल्लेवाल का जाना हाल

अधिकाधिक संख्या में शंभू बॉर्डर पहुंचने की अपील

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दिल्ली कूच की जानकारी देने के साथ ही कहा कि सरकार को लग रहा होगा कि किसान बॉर्डर क्रॉस नहीं कर पा रहे, पर हम बता देना चाहते हैं कि 101 किसानों का जो टकराव अर्धसैनिक बलों से हो रहा है, इसकी आवाज पूरे देश के किसानों तक पहुंच रही है। उन्होंने हरियाणा और पंजाब के किसानों से बड़ी संख्या में शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील भी की।

Farmers Delhi March : आज तीसरी बार फिर किसान दिल्ली कूच को लेकर बढ़ेंगे आगे, अंबाला के कई गांवों में इंटरनेट बंद

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT