होम / Farmers Delhi March Live : आर-पार के मूड में किसान, आज होगा घमासान, 11 बजे दिल्ली कूच

Farmers Delhi March Live : आर-पार के मूड में किसान, आज होगा घमासान, 11 बजे दिल्ली कूच

• LAST UPDATED : February 21, 2024
  • दिल्ली कूच के लिए किसान जेसीबी और पोकलेन लाए, हरियाणा में हालात चिंताजनक

India News (इंडिया न्यूज़), Farmers Delhi March Live, चंडीगढ़ : 13 फरवरी के बाद 20 फरवरी तक दिल्ली कूच को लेकर आज किसान आर-पार की लड़ाई के मूड में आ चुके हैं। अंबाला शंभू बार्डर पर आज हालात बिगड़ने के काफी आसार बने हुए हैं। सैकड़ों किसान अपनी ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर बॉर्डर पर पहुंच चुके है और अब कुछ ही समय में वे दिल्ली को लेकर कूच करेंगे। अब किसान किसी भी वार्ता के मूड में नहीं है क्योंकि चार दौर की वार्ता में कोई भी ठोस नतीजा नहीं निकला।

जी हां, केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मानने से इनकार के बाद किसान आज सुबह 11 बजे दिल्ली कूच करेंगे। इसके लिए शंभू बॉर्डर पर हाईड्रोलिक क्रेन, जेसीबी व बुलेटप्रूफ पोकलेन जैसी भारी मशीनरी लाई गई है। वहीं पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने किसानों के कूच को रोकने के आदेश दे दिए हैं।

हम शांतिपूर्वक आगे बढ़ना जारी रखेंगे : सरवन सिंह पंडेर

Sarvan Pandher

हर हाल में दिल्ली में पहुंचेंगे : सरवण सिंह पंधेर

वहीं इस दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंडेर ने कहा कि हम शांति से आगे बढ़ेंगे। अगर सरकार को लगता है कि किसानों को मारने से उनकी समस्या हल हो जाएगी तो वह ऐसा कर सकती है। लेकिन हमारा शांतिपूर्ण आगे बढ़ना जारी रहेगा। किसानों ने कहा कि आप कहें कि MSP पर गारंटी कानून बनाएंगे, ये आंदोलन अभी खत्म हो सकता है।

किसान बोले- पूरी तैयारी के साथ हम आज बॉर्डर पर पहुंचे हैं

किसानों का कहना है कि हम बॉर्डर पर पूरी तैयारी के साथ पहुंचे हैं। शंभू पर जुटे नौजवानों के पास आंसू गैस के गोलों से बचाव के लिए मास्क, मिट्टी से भरे प्लास्टिक के थैले और अन्य काफी समान है। किसानों का कहना है कि वैसे तो वह भारी मशीनरी के जरिये सीमेंट से तैयार की भारी बैरीकेडिंग तोड़ लेंगे, लेकिन अगर फिर भी जरूरत पड़ी, तो नदी में इन मिट्टी के थैलों को डाल कर एक अस्थायी पुल बनाने का भी प्लान बी तैयार है।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly : हरियाणा सरकार 14 फसलों की MSP पर करती है खरीद

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Date : मार्च में घोषित हो सकती है लोकसभा चुनाव की तिथि

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox